पाकिस्तान: इमरान खान की पत्नी बुशरा की दोस्त 90 हजार डॉलर लेकर भागी विदेश, तस्वीर वायरल
Pakistan News: विपक्ष का आरोप है कि फराह ने अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने की एवज़ में मोटी रकम वसूली है और यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है.
Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान मुल्क छोड़ विदेश भाग गई हैं. इस तरह की खबरें हैं कि अगर पाकिस्तान में नई सरकार बनती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. बड़ी बात यह है कि फराह खान पाकिस्तान से करीब 90 हजार डॉलर लेकर भागी हैं. उनकी प्लेन में बैठे एक तस्वीर भी वायरल हुई है.
फराह पर छह अरब पाकिस्तानी रुपयों के घोटाले का आरोप
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि वह रविवार को दुबई चली गईं और उनके पति अहसान जमील गुज्जर पहले ही अमेरिका जा चुके हैं. विपक्ष का आरोप है कि फराह ने अफसरों का तबादला कराने और उन्हें मनचाही तैनाती दिलाने की एवज़ में मोटी रकम वसूली है. विपक्ष का आरोप है कि यह छह अरब पाकिस्तानी रुपयों का बड़ा घोटाला है.
Farah Khan. The bag with her is for $90,000. Yes that’s ninety thousand dollars. #pti pic.twitter.com/SL6Xg3wkaL
— Fahad Marwat (@fahad_marwat) April 4, 2022
फराह ने इमरान और उनकी पत्नी के इशारे पर किया भ्रष्टाचार- मरियम
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरयम नवाज़ ने दावा किया कि फराह ने इमरान खान और उनकी पत्नी के इशारे पर यह भ्रष्टाचार किया है. मरयम के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान को डर है कि अगर वह सत्ता से बाहर हो गए तो उनकी "चोरी" पकड़ी जाएगी.
हाल में बर्खास्त किए पंजाब के गर्वनर चौधरी सरवर और इमरान खान के पुराने दोस्त और पार्टी के वित्तपोषक अलीम खान ने भी आरोप लगाया था कि फराह ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार के जरिए तबादले और तैनाती कराके अरबों रुपये बनाए हैं. ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान के और करीबी सहयोगी देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान की संसद भंग
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष ने उनके (इमरान खान के) खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को ससंद भंग करने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को उसे भंग कर दिया था.
यह भी पढ़ें-