नई दिल्ली: चीन में राष्ट्रपति शि जिंनपिंग की आलोचना करना एक विजनेसमैन को काफी महंगा पड़ा है. चीन में कोरोना वायरल महामारी से निपटने के राष्ट्रपति के तौर तरीकों की सार्वजनिक आलोचना करने वाले संपदा कंपनी के पूर्व अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के मामले में 18 साल की जेल हुई है. उनके सजा को लेकर फसले की घोषणा खुद सरकार ने की.


बता दें कि रेन झिकियांग सेंसरशिप समेत कई मुद्दों पर बोलने को लेकर चर्चा में थे. हाल में ही उनका एक लेख काफी चर्चा में थे जिसमें उन्होंन राष्ट्रपति जिनपिंग पर महामारी से सही तरीके से नहीं निपटने का आरोप लगाया था. उन्होंने 'जोकर' तक कह दिया था. उसके बाद से ही वो गायब थे.


एक स्थानिय अदालत ने रेन को सजा सुनाई है. उन्हें भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और पद का दुरुपयोग का दोषी ठहराया गया और उन्हें 18 साल की सजा सुनाई गई.