ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ने की CAA-NRC की आलोचना, पीएम मोदी का भी जिक्र किया
ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उन्होंने अपने शो में सीएए और एनआरसी का जिक्र किया.
![ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ने की CAA-NRC की आलोचना, पीएम मोदी का भी जिक्र किया CAA & NRC: British comedian John Oliver discusses CAA and NRC in his episode ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ने की CAA-NRC की आलोचना, पीएम मोदी का भी जिक्र किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/25134847/Screenshot-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ओलिवर ट्विटर पर सीएए और एनआरसी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. जॉन ओलिवर ने समोवार को अपना वीकली करंट अफेयर्स प्रोग्राम किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून( सीएए) की आलोचना की. उन्होंने अपने प्रोगाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया.
बता दें कि जॉन ओलिवर हर हफ्ते HBO चैनल पर अपना प्रोगाम 'लास्ट वीक टुनाइट' लेकर आते हैं. उनका ये प्रोगाम 18 मिनट का होता है जिसमें वह पूरे हफ्ते हुई घटनाओं को हास्यरूपांतरण के रूप में अपने दर्शकों को बताते हैं. इस हफ्ते उन्होंने अपने शो में सीएए का जिक्र किया. उन्होंने 18 मिनट तक 2 महीने से भारत में हो रहे सीएए के खिलाफ मुसलमानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में बताया.
Modi: @LastWeekTonight with John Oliver (HBO) https://t.co/3BiOUshPnt via @YouTube “India enduring symbol of love deserves more than .. temporary symbol of hate.” Powerful words from multiple Emmy winning @iamjohnoliver Whole world can see how evil CAA-NRC-NPR agenda is except..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 24, 2020
जॉन ओलिवर ने अपने शो में कहा,''मोदी और उनकी पार्टी भारत में रह रहे लाखों मुसलमानों की नागरिकता छीनने का काम कर रही है. उन्होंने इस दो चरणों में किया.'' इसके अलावा उन्होंने सीएए और एनआरसी का आपस में लिंक बताया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने भारतीय संसद में अनाउंसमेंट किया कि सभी भारतीयों को उनकी नागरिकता उचित दस्तावेजों के आधार पर साबित करनी होगी. उन्होंने हास्यात्मक रुप से कहा कि सीएए मुसलमानों को छोड़कर सभी लोगों को नागरिकता देगा.
जॉन ओलिवर का ये एपिसोड ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही इसको कई लोगों ने रिट्वीट किया है. इसके अलावा बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने उनका ये एपिसोड अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इसमें स्वारा भास्कर, अनुराग कश्यप और आकाश बनर्जी सहित कई लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
Jafrabad Violence: घर से निकलने से पहले जान लें दिल्ली में आज कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन बंद हैं
Jafrabad Violence Live Updates: सुबह-सुबह मौजपुर इलाके में पथराव के बाद आगजनी की घटना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)