Citizenship Amendment Act: जानी-मानी अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियन (CAA) लागू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. मिलबेन ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से सीएए को लोकतंत्र सच्चा कार्य बताया है. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने पर भारत के साथ बेहतर राजनयिक संबंध स्थापित किए जाने चाहिए. 


CAA पर क्या कुछ बोलीं मैरी मिलबेन?


सिंगर मैरी मिलबेन ने शुक्रवार (15 मार्च) को X पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय और पीएम मोदी को टैग करते हुए पोस्ट किया, ''पीएम मोदी अपनी आस्था के कारण सताए जा रहे लोगों के प्रति दयालु नेतृत्व का प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें भारत में घर उपलब्ध करा रहे हैं. यह धार्मिक स्वतंत्रता चाहने वाले ईसाइयों, हिंदुओं, सिखों, जैन और बौद्धों के लिए शांति का मार्ग है. जब प्रधानमंत्री तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाएं तो एक स्वर में एक बेहतर लोकतांत्रिक भागीदार बनने का लक्ष्य रखें. नागरिक संशोधन अधिनियम लोकतंत्र का सच्चा कार्य है.''






सीएए पर क्या है अमेरिका का रुख?


अमेरिका ने गुरुवार (14 मार्च) को कहा था कि वह भारत में सीएए को अधिसूचित किए जाने के बारे में अवगत है और कानून के क्रियान्वयन पर उसकी बारीकी नजर है.


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सीएए को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था, ''हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं कि इस अधिनियम को कैसे लागू किया जाएगा. धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान और सभी समुदायों के लिए कानून के तहत समान व्यवहार मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत हैं.''


बता दें कि सिंगर मिलबेन ने सोमवार (11 मार्च) भारत में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद भी अपना समर्थन व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था, ''एक ईसाई, आस्थावान महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक वकालत करने वाली महिला के रूप में मैं सीएए के कार्यान्वयन की घोषणा करने वाली मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करती हूं.'' उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया था.


यह भी पढ़ें- Pakistan Reaction: CAA पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया, मुमताज जहरा बलोच ने दिया जहरीला बयान