एक्सप्लोरर
Advertisement
कैलिफोर्निया: कॉलेज की म्यूजिक पार्टी में फायरिंग, 13 लोगों की मौत
ये घटना अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुई. उस वक़्त रेस्त्रां में 200 लोग मौजूद थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस की तुरंत एक्शन की हौसलाफजाई की है.
थाउजंड ओक्स : अमेरिका में बिना वजह शूटआउट की घटनाएं अब आम हो चली हैं. कैलिफॉर्निया के थाउज़ैंड ओक्स शहर के बॉर्डरलाइन बार एंड ग्रिल रेस्तरां में एक कॉलेज की म्यूज़िक पार्टी चल रही थी. तभी अचानक 28 साल के इयान डेविड लॉन्ग ने बिना वजह लोगों पर गोलियां बरसाईं और फिर खुद को भी गोली मार ली.
इयान के हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में वह पुलिस अधिकारी भी शामिल था जो सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचा था. डीन ने बताया कि घटनास्थल पर बंदूकधारी की भी मौत हो गयी. घटना के वक्त बार में कॉलेज कंट्री का संगीत कार्यक्रम चल रहा था.
अमेरिकी युवाओं में लगातार बढ़ रही है मानसिक तनाव की समस्या
अमेरिका के युवाओं में मानसिक तनाव की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिस वजह से आए दिन गोली बारी की घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है. इस मामले में भी पुलिस का कहना है कि हमलावार इयान मानसिक तौर पर बीमार था. ये घटना अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर हुई. उस वक़्त रेस्त्रां में 200 लोग मौजूद थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस की तुरंत एक्शन की हौसलाफजाई की है.
इससे पहले भी हो चुकें हैं इस तरह के हादसे बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही फ्लोरिडा की राजधानी में एक योगा स्टूडियो में एक बंदूकधारी के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में पांच अन्य घायल हो गए थे. हमला करने के बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली थी. तालाहासी के पुलिस प्रमुख माइकल डेलियो ने बताया था कि स्टूडियो में जाने के बाद व्यक्ति ने छह लोगों को गोली मारी. डेलियो ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध ने खुद को भी गोली मार ली. यह भी देखें:....Great bravery shown by police. California Highway Patrol was on scene within 3 minutes, with first officer to enter shot numerous times. That Sheriff’s Sergeant died in the hospital. God bless all of the victims and families of the victims. Thank you to Law Enforcement.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion