Plane Crash in California: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में सोमवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने के भी खबर है. अधिकारियों को मुताबिक, दुर्घटना के कारण दो मकानों में भी आग लग गई. 


दमकल उप प्रमुख जस्टिन मात्सुशिता ने कहा, 'विमान सैन डिएगो के निकट 20 मील (30 किलोमीटर) उत्तर पूर्व में सैंटी में दोपहर के करीब दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिरा. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'






जलकर खाक हो गया मकान


अधिकारियों ने आगे बताया कि दुर्घटना के कारण आग लगने से दो मकान और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दमकल प्रमुख जॉन गार्लो ने बताया कि दो लोग झुलस गए हैं. एक मकान आग में जलकर खाक हो गया और दूसरे में भी आग लग गई. सामान की आपूर्ति करने वाला एक ट्रक भी आग में क्षतिग्रस्त हुआ है. 


हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान ने कहां से उड़ान भरी थी और उसका गंतव्य स्थान क्या था.  इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक घर और ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Kim Jong Blames US: तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका पर साधा निशाना, Korean Peninsula में तनाव के लिए ठहराया जिम्मेदार


Afghanistan में आतंकी हमले का खतरा बरकरार, US-UK ने नागरिकों को दी चेतावनी