अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटों (Sacramento Shooting) के व्यस्त इलाके में गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम नौ लोग घायल हो गए. सैक्रामेंटों पुलिस (Sacramento Police) ने यह जानकारी दी. सैक्रामेंटो पुलिस विभाग ने कहा कि रविवार सुबह गोलीबारी की घटना हुई. ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में लोग सड़कों पर भागते हुए नजर आए जबकि पृष्ठभूमि में गोलियां चलने की आवाजें आ रही थीं. मौके पर कई एंबुलेंस भी जाती हुई दिखीं.


पुलिस ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन एक ट्वीट में कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फोन पर सैक्रामेंटो पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला है. जिस जगह गोलीबारी की घटना हुई वहां पर कई रेस्तरां और बार हैं. लोगों से घटनास्थल की तरफ जाने से परहेज करने को कहा गया है.






सामुदायिक कार्यकर्ता बेरी ऑकुइस ने कहा कि गोलीबारी के तुरंत बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई घायलों को देखा. एक युवती के शरीर से खून निकल रहा था. एक लड़की चिल्ला रही थी कि उसकी बहन को गोली लगी है. एक महिला अपने बेटे को खोज रही थी.’’


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में सियासी उलटफेर में क्या है सेना का रोल? ISPR के डीजी ने कही बड़ी बात


यह भी पढ़ें: ये अमेरिकी राजनयिक सरकार गिराने की साजिश में था शामिल- बड़ा दावा कर इमरान खान ने किया नाम का खुलासा