California Coast: दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्री तट पर रविवार (12 मार्च) को मानव तस्करी करने वाली दो नाव पलट गई. बचावकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि दो संदिग्ध नाव पलट जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इस दौरान सैन डिएगो शहर के लाइफगार्ड के प्रमुख जेम्स गार्टलैंड ने रिपोर्टर को जानकारी देते हुए बताया कि हमने आठ लोगों को खो दिया.
लाइफगार्ड के प्रमुख जेम्स गार्टलैंड ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अब तक की सबसे खराब समुद्री तस्करी से जुड़ी घटनाओं में एक है, जिसके बारे में मैं नहीं सोच सकता हूं. निश्चित रूप से सैन डिएगो शहर में हुए सबसे खराब अनुभवों में से एक है.
स्पैनिश बोलने वाली महिला ने दी जानकारी
सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट लाइफगार्ड के प्रवक्ता मोनिका मुनोज ने शनिवार को जानकारी दी की रात के करीब 11:30 बजे के आस-पास 911 पर कॉल आया. किसी स्पेनिश बोलने वाली महिला ने कॉल करके जानकारी दी की वो प्रशांत महासागर पर टोरी पाइंस के पास पलट गया है. टोरी पाइंस मैक्सिकन सीमा के पास एक शहर है.
वो लोग मछली पकड़ने वाले जहाज पर थे और एक जहाज पानी में डूब गई, जिसमें सवार आठ लोग डूब गए है. इसके तुरंत बाद लाइफगार्ड समुद्र तट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पाया की दोनों नाव पलट चुकी है, जिसमें सवार 23 में से आठ लोग डूब कर मर गए है. हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के पीछे मुख्य वजह क्या थी.
डूबने वाले सारे लोग एडल्ट थे
वहीं सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिपार्टमेंट लाइफगार्ड ने जानकारी दी की डूबने वाले सारे लोग एडल्ट थे. हालांकि, डूबने वाले कौन से देश के थे, ये अब तक साफ नहीं है. दक्षिण और मध्य अमेरिका से बड़ी संख्या में अप्रवासी लोग अवैध रूप से चोरी-छुपे अमेरिकी सीमाओं को पार करते हैं. ऐसे लोग अमेरिका पहुंचने की उम्मीद में भारी जोखिम उठाते हैं.