कैलिफोर्निया में ‘फूड फेस्टिवल’ में हुई गोलीबारी, पांच की मौत, ट्रंप ने किया ट्वीट
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक फूड फेस्टिवल में गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने भी दुख जाहिर किया है.
लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया में एक ‘फूड फेस्टिवल’ में गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘गिलरॉय पीडी (पुलिस विभाग) और पूरे समुदाय की ‘गारलिक फेस्टिवल’ गोलीबारी पीड़ितों के साथ संवेदनाएं हैं.’’ ‘एनबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए. चैनल ने एक चश्मदीद जुलिसा कॉन्ट्रेरस के हवाले से बताया कि एक श्वेत व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसकी उम्र 30 के आसपास थी. कॉन्ट्रेरस ने कहा, ‘‘ मैंने देखा कि वह हर दिशा में गोली चला रहा था। वह विशेष तौर पर किसी को निशाना नहीं बना रहा था. वह बस दाएं से बाएं, बाएं से दाएं गोली चला रहा था.’’
अमेरिकी 2020 राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल सीनेटर कमला हैरिस ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘गिलरॉय में मौके पर पहुंचे पहले दल (फसर्ट रिस्पॉन्स) की शुक्रगुजार हूं और ऐसी संवेदनहीन हिंसा में घायल हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’’अमेरिका में पिछले कुछ समय में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ गई हैं.
Law Enforcement is at the scene of shootings in Gilroy, California. Reports are that shooter has not yet been apprehended. Be careful and safe!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 29, 2019
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'कानूनी एजेंसिया कैलिफोर्निया के गिलरॉय में हुई गोलीबारी की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. अभी तक शूटर पकड़ा नहीं गया है। सावधान और सुरक्षित रहें!'
यह भी देखें