Cambodia Nightclub Fire: कंबोडिया (Cambodia) की राजधानी नोम पेन्ह (Phnom Penh) में शनिवार (1 जुलाई) को एक नाइट क्लब में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के अनुसार आग से झुलस कर मरने वाले पीड़ितों में 6 चीनी नागरिक और दो वियतनामी नागरिक शामिल हैं. 


नोम पेन्ह की लोकल पुलिस ने कहा कि नोम पेन्ह शहर के 6969 नाइट क्लब में शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली. पीड़ित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए थे. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. 


सालभर में 454 दुर्घटनाएं
विदेशी समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुझाने में कई घंटे लग गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. नोम पेन्ह में यह घटना पिछले साल दिसंबर में थाई-कंबोडियाई सीमा पर एक कैसीनो में आग लगने के बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. ग्रैंड डायमंड सिटी होटल कैसीनो में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के अनुसार कंबोडिया में साल 2022 में देश भर में 454 आग दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 42 लोग मारे गए और 55 अन्य घायल हो गए.


आग बुझाने में हुई देरी 
आपदा प्रबंधन के राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष कुन किम के अनुसार कुछ पीड़ित जलकर मर गए, कुछ ऑक्सीजन की कमी के कारण मर गए और कुछ कैसिनो परिसर से बाहर निकले वाले रास्तों में फंसकर जल गए और मर गए.


उपाध्यक्ष कुन किम ने यह भी कहा कि अधिकारियों ने कैसीनो के जटिल लेआउट और रेस्क्यू मशीनों की कमी को जिम्मेदार ठहराते हुए आग बुझाने में बहुत देर कर दी.


ये भी पढ़ें:


Pakistan Army: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सेना के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों का हमला, दो सैनिकों की गई जान