Grand Diamond City Cambodia: कंबोडिया के एक होटल के कसीनो में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएफपी ने कंबोडिया पुलिस के हवाले से बताया कि यह दर्दनाक हादसा थाईलैंड की सीमा पर कंबोडिया के एक होटल-कसीनो में हुआ. 






होटल की बिल्डिंग से कूदते हुए दिखे लोग


खबर के मुताबिक, पोयपेट के ग्रैंड डायमंड सिटी होटल में बुधवार की रात को आग लग गई. सोशल मीडिया पर आग लगने की घटना के कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें लोग होटल की इमारत से कूदते हुए दिख रहे हैं. 


50 लोगों के फंसे होने की भी खबर


ग्रैंड डायमंड सिटी होटल के कसीनो में करीब 50 लोगों के फंसे होने की भी खबर है, ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. खबर के अनुसार, होटल में आग कई घंटों तक धधकती रही. चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई थी. होटल की बिल्डिंग से जलता हुआ सामान नीचे गिर रहा था. कई लोग अपनी जान बचाने के लिए 5वें फ्लोर की बालकनी से कूद गए. 


हादसे में कुल 53 लोगों को बचाया जा गया


आग लगने की वजह से होटल का कुछ हिस्सा गिर गया है. फायर ब्रिगेड सर्विस ने बाद में आग पर लगभग 70 फीसदी नियंत्रण करने का दावा किया. स्थानीय समयानुसार आग सुबह 8.30 बजे लगी. कड़ी मशक्कत के बाद हादसे में कुल 53 लोगों को बचाया जा सका. आग इतनी भयानक थी कि लोगों को रेस्क्यू करने में टीम को परेशानी हो रही थी. फायर ब्रिगेड सर्विस और बचाव दल के साथ में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए और लोगों को बचाने में जुट गए.  


यह भी पढ़ें: Italy Flight: चीन से इटली के मिलान पहुंची फ्लाइट्स के 50 फीसदी यात्री निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप