G-20 सम्मेलन में मंडराया कोरोना का खतरा! कई देशों के नेताओं से मुलाकात के बाद कंबोडियाई PM हुए संक्रमित
Cambodian PM Corona Positive: कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन सेन (Hun Sen) ने हाल ही में कई नेताओं से मुलाकात की थी. अब जी-20 सम्मेलन से पहले उनकी कोरोनी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
G-20 Summit in Bali: कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन सेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह इसलिए ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उन्होंने हाल ही में कई देशों के नेताओं से मुलाकात की थी. हुन सेन ने कंबोडिया के नोम पेन्ह में दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव समेत विश्व के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
हुन सेन की कोरोना रिपोर्ट तब आई है जब दुनिया भर के नेता जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाली पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस खबर को लेकर सभी लोग दहशत में हैं, क्योंकि इससे पहले पीएम हुन सेन की मुलाकात कई नेताओं से हो चुकी है. फिलहाल उन्होंने अपनी सभी जी20 बैठकें रद्द कर दी हैं. जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं.
जी20 में क्यों मंडरा रहा खतरा
दरअसल, नोम पेन्ह में दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र शिखर सम्मेलन में बाइडेन समेत जितने भी नेता शामिल थे, वह सभी जी-20 सम्मेलन में भी हिस्सा ले रहे हैं. यह सभी नेता कंबोडियाई पीएम हुन सेन के साथ जी-20 से पहले दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र शिखर सम्मेलन में एक साथ शामिल हुए थे. इसलिए इन नेताओं में भी कोरोना होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में यह दूसरे नेताओं के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा कर सकते हैं. समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार (14 नवंबर) को इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे.
जी-20 क्या है?
जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. इंडोनेशिया जी-20 का वर्तमान अध्यक्ष है. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा.
ये भी पढ़ें: