कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद क्या इसका हमला दोबारा हो सकता है ? वैज्ञानिकों का मानना है कि आम तौर पर ठीक होनेवाले मरीजों पर कोरोना वायरस दोबारा हमलावर नहीं होता. मगर कुछ घटनाएं इसके विपरीत देखने में आयीं.
क्या कोरोना मरीज फिर हो सकता है संक्रमित ?
जापान में डॉक्टर उस वक्त उधेड़बुन में पड़ गए जब 70 साल के मरीज को इलाज के लिए लाया गया. टोक्यो के शख्स में फरवरी महीने में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इलाज के बाद ठीक होकर ये शख्स अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हो गया. चंद दिनों बाद उसे बुखार होने पर अस्पताल लाया गया. इस दौरान डॉक्टर हैरान रह गए कि कोरोना वायरस से ये शख्स फिर कैसे संक्रमित हो गया. जापान में उसके जैसे कई मरीजों में इसी तरह का मामला देखने में आया.
वैज्ञानिक शोध कर पता लगाने की कर रहे कोशिश
स्पेन के वायरस वैज्ञानिक लुईस एन्हवान्स का कहना है कि ये नया संक्रमण नहीं बल्कि वायरस की वापसी है. उनका ये भी दावा है कि 14 फीसद मरीजों में दोबारा वायरस पाया गया जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लुईस कहते हैं, "हो सकता है आम हालत में कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो रही है जबकि कुछ लोगों में अभी ये नाकाफी है. जैसे ही रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है शरीर में छिपा वायरस फिर दोबारा सक्रिय हो जाता है. कुछ वायरस ऐसे होते हैं जो शरीर में तीन महीने से ज्यादा भी जीवित रह सकते हैं."
उनके मुताबिक जीरो पॉजिटिव होने के बाद ठीक होनेवाले मरीज के बारे में मान लिया जाता है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो चुकी है. मगर संक्रमण के कुछ बचे अंशों की वजह से उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता से सामना नहीं हुआ होता है जिसकी वजह से ये फिर हमलावर हो जाता है. उनका कहना है कि कई बीमारियों से लड़ने में रोग प्रतिरोधक क्षमता अलग-अलग होती है. फिलहाल कोविड-19 नया वायरस है जिसको लेकर वैज्ञानिक शोध में जुटे हुए हैं.
America: चिड़ियाघर में बाघिन को हुआ कोरोना