Israel-Hamas Negotiations: ईरान-समर्थित सीरिया की बशर अल-असद की सत्ता गिरना, उनका सीरिया छोड़कर भाग जाना और हिजबुल्लाह का सीजफायर पर सहमत होना गाज़ा में हमास को मुश्किल में डाल सकता है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हमास जल्द ही इजरायल के साथ एक सीजफायर स्वीकार कर सकता है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार (8 दिसंबर) को गाजा में बंधकों के परिजनों से कहा कि असद शासन का तख्तापलट बंधकों की रिहाई में तेजी ला सकता है. नेतन्याहू ने रविवार शाम को हॉस्टेज़ एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम से बात की, जो अधिकतर बंधक परिवारों का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं, एक और समूह टिक्वा फोरम सरकार के लिए अधिक सहायक था.
बाइडन के प्रशासनिक अधिकारी ने क्या कहा?
एक वरिष्ठ बाइडन प्रशासनिक अधिकारी ने भी कहा कि असद का पतन क्षेत्रीय शक्ति के तालमेल में भारी बदलाव ला सकता है, जिससे सीजफायर को सुनिश्चित कराने में मदद मिल सकती है.
नबंबर 2023 के बाद वार्ता में नहीं हुई प्रगति
साल 2023 के नवंबर महीने में एक सप्ताह के सीजफायर के दौरान 105 बंधकों की रिहाई की गई थी. जिसके बाद से इजरायल और हमास के बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. वर्तमान में करीब 96 लोग हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से एक तिहाई के मारे जाने का डर है. 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से इजरायली सुरक्षा बलों ने 8 बंधकों को बचाया है और इस दौरान 38 शवों को बरामद किया है.
हमास ने एक बंधक का जारी किया था वीडियो
यह घटना उस समय की है जब हमास ने एक 25 साल के बंधक मतन जांगौकर का एक तीन मिनट लंबा वीडियो जारी किया. मतन जांगौकर को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था. जारी वीडियो में मतन इजरायल के लोगों से अपील करते हुए कहता है कि वे हमास के साथ सीजफायर के लिए प्रदर्शन लगातार जारी रखें. मतन की पार्टनर इलाना ग्रित्जेवस्की को नवंबर 2023 में ही रिहा किया गया था.
इससे पहले एक और बंधक एडन अलेक्जेंड को भी इसी तरह के प्रोपेगेंडा वीडियो में देखा गया था. एडन इजरायल और अमेरिका दोनों देशों का नागरिक हैं.
अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा है गाजा में जो बंधक बचे हुए हैं, वे शायद अब जिंदा नहीं होंगे. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने बंधकों के साथ हो रहे व्यवहार को देखा है और उन्होंने एक युवा लड़की को बालों से खींचकर कार में फेंकते हुए देखा था. ट्रंप ने यह बात इजरायली सैनिक नामा लेवी की ओर इशारा कर रहा था, जिन्हें एक वीडियो में IDF के गाड़ी में धकेलते हुए दिखाया गया था.
द वीक की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास ने गाज़ा में अपने लड़ाकों से सीरिया में रखे गए बंधकों की एक सूची तैयार करने को कहा है. ताकि कतर और मिस्र के ओर से मध्यस्थता की जा रही वार्ता से पहले यह जानकारी इकट्ठा की जा सके.
यह भी पढ़ेंः Hezbollah Israel war: सीजफायर के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा हिजबुल्लाह, इजरायल को लेकर कह दी ये बड़ी बात