वॉशिंगटन: अब तक WHO ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तीन फीट की दूरी रखने की सलाह दी थी, लेकिन अमेरिका की सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक अब संक्रमण से बचने के लिए कम से कम तेरह फीट यानी करीब चार मीटर की दूरी को जरूरी बताया है.


इससे पहले अमेरिका ने ही संक्रमण से बचने के लिए करीब दो मीटर की दूरी को जरूरी बताया था. साथ ही सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने ये भी बताया कि अध्ययन से ये पता चला है कि मेडिकल स्टाफ के जूतों के सोल कोरोना के वाहक का काम करते हैं.


एक रिपोर्ट में कहा गया, " आईसीयू मेडिकल स्टाफ के जूते के सोल का पॉजिटिव परीक्षण किया गया.'' ये बात शोधकर्ताओं ने वुहान के हुओशेन्शन अस्पताल में किए गए रिसर्च के बाद लिखी. शोधकर्ताओं का कहना है कि चिकित्सा स्टाफ के जूते के सोल वाहक के रूप में काम कर सकते हैं.


वहीं पेइचिंग में सैन्य चिकित्सा विज्ञान अकादमी में एक टीम की ओर से किए गए शोध के आधार पर रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई कि छह फीट की मौजूदा सामाजिक दूरी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काफी नहीं है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना की वजह से लिएंडर पेस और महेश भूपति एक बार फिर आए साथ, किया 'फ्राइंग पैन' चैलेंज


Coronavirus: 1803 के बाद पहली बार जम्मू के पुंछ जिलें में नहीं मनाया जाएगा बैसाखी उत्सव