Canada accuses India: कनाडा की सुरक्षा खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट में भारत पर देश के चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. अपनी रिपोर्ट में एजेंसी ने भारत को 'विदेशी हस्तक्षेप का खतरा' बताया और कहा कि सरकार को "कनाडा की मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं की रक्षा के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए."


कनाडाई मीडिया ग्लोबल न्यूज ने अपने ब्रीफिंग रिपोर्ट में कहा- यह पहली बार है जब कनाडा ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. चीन और रूस पर पहले से ही कनाडा की राजनीति में दखल देने के आरोप लग रहे थे.


24 फरवरी, 2023 को एजेंसी ने 'विदेशी हस्तक्षेप पर डेमोक्रेटिक संस्थानों के मंत्री को ब्रीफिंग' हेडलाइन से रिपोर्ट दी थी. इस रिपोर्ट में चीन का भी नाम है और इसे "अब तक का सबसे महत्वपूर्ण खतरा" कहा गया है.


विदेशी हस्तक्षेप का आरोप
रिपोर्ट में कहा गया कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की FI गतिविधियां (विदेशी हस्तक्षेप) व्यापक दायरे में हैं और खर्च किए गए संसाधनों के स्तर में महत्वपूर्ण हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की गतिविधियां महत्वपूर्ण, व्यापक और देशभर में सरकार और नागरिकों के सभी स्तरों के खिलाफ हैं.


ग्लोबल न्यूज की ब्रीफिंग रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की नवीनतम खुफिया रिपोर्ट में भारत और चीन ही ऐसे दो देश हैं, जिनको चुनाव के लिए खतरा बताया गया है. इस रिपोर्ट में रूस का नाम शामिल नहीं है. 


तीन पेज में भारत की चर्चा- रिपोर्ट
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने ग्लोबल न्यूज और ग्लोब एंड मेल की कई समाचार रिपोर्टों के बाद जांच का आदेश दिया, जिसमें कनाडा के चुनावों में चीनी हस्तक्षेप की ओर इशारा किया गया था. हाल ही में जारी कनाडाई खुफिया ब्रीफिंग में ग्लोबल न्यूज और ग्लोब रिपोर्टिंग का हवाला देते हुए कहा गया है कि इसने "खासकर चुनाव के संबंध में कनाडा में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के FI प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया है." रिपोर्ट के लगभग तीन पृष्ठों में भारत से जुड़े मुद्दे लिखे गए हैं. 


ये भी पढ़ेंः पहले गिरी इमरान की 'विकेट', अब करीबी शाह महमूद भी हुए 'बोल्ड', इलेक्शन कमीशन ने लगाया चुनाव लड़ने पर 5 साल का बैन