Car Thief in Canada : कनाडा में हर पांच में मिनट में चोरी हो रही कार, लोग रात में भी दे रहे पहरा, सो रही ट्रूडो सरकार
Car Thief in Canada: कार इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों ने तो इसे राष्ट्रीय संकट घोषित कर दिया है. चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोग अपने वाहनों की रातभर रखवाली करते हैं
![Car Thief in Canada : कनाडा में हर पांच में मिनट में चोरी हो रही कार, लोग रात में भी दे रहे पहरा, सो रही ट्रूडो सरकार Canada announced National Crisis Car thief stolen vehicle in every five minutes Justin Trudeau government do nothing Car Thief in Canada : कनाडा में हर पांच में मिनट में चोरी हो रही कार, लोग रात में भी दे रहे पहरा, सो रही ट्रूडो सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/e445174b5f96c808103026277feea657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Thief in Canada : कनाडा में इन दिनों कार चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है. कार इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों ने तो इसे राष्ट्रीय संकट घोषित कर दिया है. BBC की रिपोर्ट कहती है कि कनाडा में हर 5 मिनट में एक कार चोरी हो रही है. चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोग अपने वाहनों की रातभर रखवाली करते हैं. कनाडा पुलिस ने चोरों के इस गैंग की तलाश के लिए इंटरपोल की टीमें लगा दी हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि 2022 में ही देशभर में 105000 वान चोरी हुए हैं. हर पांच मिनट में एक कार चोरी होने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है. कनाडा में इसे राष्ट्रीय संकट घोषित कर दिया गया है. चोरों के इस गैंग ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की चिंता भी बढ़ा दी है. लोगों ने सरकार से इस समस्या के समाधान की मांग की है.
लोग रात में देते हैं पहरा
कार चोरी की घटनाओं को देखते हुए अपने वाहनों की उन्हें रखवाली करनी पड़ रही है. वह रातभर वाहनों की पहरेदारी करते हैं. कई बार तो उन्हें झपकी लग जाती है तो वाहन भी चोरी हो जाता है. इसे इंश्योरेंस ब्यूरो ऑफ कनाडा ने 'राष्ट्रीय संकट' घोषित किया है. संस्था के मुताबिक, बीमा कंपनियों को पिछले साल गाड़ियों की चोरी के दावों पर एक अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का भुगतान करना पड़ा. कनाडा के कुछ लोग खुद ही अपनी कार की सुरक्षा के उपाय कर रहे हैं. वो अपनी कार में ट्रैकर लगाने से लेकर निजी सुरक्षाकर्मी रखने तक सब कुछ कर रहे हैं. जो कुछ लोग सक्षम हैं, उन्होंने तो चोरों को रोकने के लिए 'रिट्रैक्टेबल बोलार्ड' का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है.
इंटरपोल भी लगा जांच में
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरपोल इस मामले में जांच में लगा है. इंटरपोल का कहना है कि कनाडा कार चोरी के मामले में बड़े दस देशों में से एक है. चोरी के वाहनों को क्राइम के लिए यूज किया जा रहा है. या फिर उन्हें विदेश भेज दिया जाता है. वहीं, फरवरी 2024 से अब तक चोरी के 1500 से अधिक वाहन बरामद भी हुए हैं. इंटरपोल का कहना है कि हर सप्ताह बदंरगाहों से चोरी के 200 वाहन बरामद किए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)