(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Canada Firing: कनाडा के वैंकूवर में भारी गोलीबारी में 2 की मौत, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी ढेर
Vancouver Firing: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सोमवार तड़के कई जगह गोलीबारी की गई. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की भी सूचना है. सूचना के आधार पर इस हमले में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गई.
Vancouver Shooting: कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) में भारी गोली बारी हुई है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है. बताया जा रहा है कि लैंगली और लैंगली टाउनशिप में 5 जगहों पर फायरिंग की गई है. सभी जगहों पर एक ही हमलावर ने फायरिंग की जिससे 4 लोग घायल हो गए और दो लोगों ने दम तोड़ दिया और दो अस्पताल में भर्ती हैं.
पहले कहा जा रहा था कि हमलावर ने बेघर लोगों को निशाना बनाया है लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लैंगली के पुलिस प्रमुख गालिब भयानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि 4 लोगों को गोली मारी गई है जिसमें से 2 की मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. एक अन्य घायल के पैर में गोली लगी है.’ पुलिस अधिकारी पीड़ितों और संदिग्धो की पहचान करने में जुटे हैं. पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों के बीच कोई संबंध था या नहीं.
रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस की प्रवक्ता सार्जेंट रेबेका पार्सलो ने ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) के लैंगली शहर में हुई हिंसा को लेकर कहा है कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं इस मामले की जांच कर रहे डेविड ली (David Lee) ने कहा है कि अभी इस बात की जांच चल रही है कि ये लोग कौन हैं क्यों गोलीबारी हुई. फिलहाल इस बात की पुष्टि करने में सक्षम नहीं हैं कि ये लोग बेघर थे.
ये भी पढ़ें: Canada Mass Shooting: कनाडा में भारी गोलीबारी से दहशत, कई लोगों के मारे जाने की खबर