Study In Canada: देश में विदेशी छात्रों की भीड़ को देखते हुए कनाडा सरकार हुई सख्त, बना डाला नया नियम, जानें
Rules For International Students In Canada: कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्रों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपना मजबूत फाइनेंशियल बैकग्राउंड दिखाना होगा.
Canada News: कनाडा में पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो सरकार ने तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, अब यहां पढ़ाई करने के लिए आने वाले छात्रों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. सरकार के नए फैसले के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपना मजबूत फाइनेंशियल बैकग्राउंड दिखाना होगा.
कनाडा के आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री, मार्क मिलर ने देश की अध्ययन परमिट आवश्यकताओं में महत्वपूर्ण सुधार की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नया फैसला 1 जनवरी, 2024 से लागू होगा. मिलर ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपने समुदायों को महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन उन्हें कनाडा में जीवन यापन करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें जीवन यापन की लागत सीमा को संशोधित करने की आवश्यकता है."
दिखाना होगा फाइनेंशियल बैकग्राउंड
कनाडा सरकार के नए फैसले के अनुसार, अगले साल 1 जनवरी या उसके बाद प्राप्त नए अध्ययन परमिट आवेदनों के लिए आवेदक को यह दिखाना होगा कि उसके पास 20,635 अमेरिकी डॉलर हैं, जबकि पहले 10,000 अमेरिकी डॉलर दिखाना होता था. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि 2000 के दशक की शुरुआत से एक आवेदक के लिए जीवन यापन की लागत 10,000 अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बनी हुई है लेकिन अब इसमें बदलाव करने का समय आ गया है.
लागत सीमा को संशोधित करने की वजह
मार्क मिलर ने कहा ने कहा कि हम जीवन-यापन की लागत सीमा को संशोधित कर रहे हैं ताकि अंतर्राष्ट्रीय छात्र यहां रहने की वास्तविक लागत को समझ सकें. यह उपाय कनाडा में उनकी सफलता की कुंजी है. आईआरसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, "हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षण संस्थान केवल उतने ही छात्रों को स्वीकार करेंगे, जिनके लिए वे आवास विकल्पों सहित पर्याप्त सहायता प्रदान कर सकते हैं." विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का स्वागत करते हुए, कनाडाई सरकार की "यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि जब छात्र हमारे देश में आएं तो उन्हें समर्थन दिया जाए."
ये भी पढ़ें: Video: मेक्सिको में भूकंप से हिलने लगी इमारतें, वानुअतु में झटकों के बीच सुनामी की चेतावनी