Canada Permanent Residency Program: कनाडा ने विदेशी श्रमिकों के लिए स्थायी निवास का नया रास्ता खोला है. इसके लिए एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के तहत विदेशी श्रमिक स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकते हैं. नया स्थायी निवास ऑप्शन उन विदेशी नागरिकों के लिए लागू किया गया है, जो क्यूबेक के बाहर फ्रैंकोफोन अल्पसंख्यक आबादी वाले समुदायों में बसने के लिए इच्छुक हैं.
फ्रैंकोफोन समुदाय आप्रवास वर्ग एक आर्थिक वर्ग है. इन्हें क्यूबेक के बाहर कनाडा के नियमित समुदायों में फ्रैंकोफोन आबादी को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है. कनाडा का नया नियम उन विदेशी नागरिकों को स्थायी निवासी बनाने में मदद करेगा, जो कनाडा के फ्रैंकोफोन अल्पसंख्यक क्षेत्रों में बसने की योजना बना रहे हैं और पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं.
फ्रैंकोफोन आबादी को मिलेगा बढ़ावा
यह नया कार्यक्रम कनाडा की फ्रेंच-भाषी (फ्रैंकोफोन) अल्पसंख्यक आबादी को सशक्त करने और विविधता को बढ़ावा देने के लिए भी बनाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य कनाडा के विभिन्न प्रांतों में फ्रैंकोफोन समुदायों को मजबूत करना है. विदेशी श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और समुदायों की उत्पादकता बढ़ाना. इस कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए इन सारे मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है.
इन मानदंडों को करना होगा पूरा
आवेदकों को TEER (Training, Education, Experience, and Responsibilities) प्रणाली के तहत श्रेणी 0, 1, 2, 3, 4 या 5 में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. यह अनुभव फुल-टाइम वर्क का होना चाहिए, यदि आवेदक के पास कार्य अनुभव नहीं है, तो उसके किसी मान्यता प्राप्त पोस्ट-सेकेंडरी प्रोग्राम से प्रमाण पत्र होना चाहिए.
स्थायी निवास के लिए आवेदन की स्थिति
आवेदन के समय आवेदक का कनाडा में वैध अस्थायी निवासी (Temporary Resident) का दर्जा होना चाहिए. यह स्थिति तब तक बनाए रखनी होगी जब तक स्थायी निवास प्रदान न किया जाए. फ्रेंच भाषा में प्रोफिशिएंसी जरूरी है,आवेदक को यह साबित करना होगा कि वह क्यूबेक के बाहर किसी निर्दिष्ट फ्रैंकोफोन समुदाय में बसने के लिए इच्छुक हैं.