Canada Hailstorm: बवंडर के साथ कनाडा में गिरे 'बेसबॉल जितने बड़े ओले', गाड़ियों के शीशे हुए चकनाचूर
Hailstorm In Canada: कनाडा में अचानक से आए बवंडर के साथ अंगूर और बेसबॉल के आकार के ओले गिरे, जिससे कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए. लोगों ने कहा-ऐसा पहले कभी नहीं देखा था.
Canada Hailstorm: कनाडा में सोमवार को भारी ओलावृष्टि (Hailstorm) से 10 से 15 मिनट तक तूफान (Storm) के साथ आए बवंडर (Tornado) के बीच अजीबोगरीब घटना घटी. बड़े-बड़े अंगूर (Grapefruit) के आकार के और बेसबॉल (Baseball) के आकार के ओले गिरे. इस ओलावृष्टि (Hailstorm)से करीब 34 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए. कई यात्री जहां थे वहीं रास्ते में फंसे रह गए. लोग इतने बड़े-बड़े ओले देखकर दंग रह गए. लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा की है.
बवंडर के बाद हुई ओलावृष्टि
सीबीसी न्यूज (CBC News)के अनुसार, कनाडा के एक पश्चिमी प्रांत अल्बर्टा में आए एक बवंडर के बाद जमकर ओलावृष्टि हुई थी. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि तूफान करीब 10 से 15 मिनट तक चला और करीब 34 वाहनों को नुकसान पहुंचा. कई लोगों को मामूली चोटें भी आईं. उन्होंने बताया कि बवंडर आया और अचानक बेसबॉल के आकार के ओले गिरने लगे. इतने बड़े-बड़े ओलों को देखकर लोग घबरा गए और कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
कई गाड़ियों के शीशे टूटे, लोगों को चोटें आईं
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तूफान के बाद अपनी कारों की तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों में क्षतिग्रस्त विंडशील्ड और क्षतिग्रस्त वाहनों को दिखाया गया है. एक यूजर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी कार की विंडशील्ड से ओले गिरते हुए दिखाई दे रहे थे क्योंकि अंदर के लोगों ने अपने हाथों से अपना सिर ढक लिया था. वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, "पिछली रात गैसोलीन गली के 5 किमी दक्षिण में 17 मिनट तक भयानक ओलावृष्टि हुई."
लोगों ने कहा-आश्चर्यजनक था
न्यूजवीक के मुताबिक, ओलों के इतने बड़े आकार ने चिंता पैदा कर दी है. वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के नॉर्दर्न हेल प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक जूलियन ब्रिमेलो ने यहां तक सुझाव दिया कि ये तो एक नया रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि उन्हें "अंगूर के आकार और सॉफ्टबॉल के आकार के ओले" की रिपोर्ट मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे ओलों का आकार 10 सेंटीमीटर से अधिक था..
#abstorm last night 5km south of gasoline alley, horrible 17 minutes pic.twitter.com/15HBfcB7cp
— Gibran Marquez (@GibranMarquez7) August 2, 2022
भविष्य में फिर हो सकती है ऐसी घटना
इसके अलावा, एनएचपी फील्ड प्रोजेक्ट ने कुछ ओलों के पत्थरों को भी ट्वीट किया जो एकत्र किए गए थे. ओलावृष्टि से भरे प्लास्टिक बैग को दिखाते हुए ट्वीट में कहा गया, "वेस्टर्नयूएनएचपी के लिए #ABwx में कल के मिशन का रिकैप."आउटलेट के अनुसार, विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के कारण भविष्य में और अधिक तीव्र ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें -
New CJI: कौन हो देश का अगला चीफ जस्टिस? कानून मंत्रालय ने CJI एन वी रमना को लिखा पत्र