Canada Hindu Temple: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक प्रमुख हिंदू बिजनेसमैन के घर पर गोलीबारी हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटना 27 दिसंबर सुबह 8 बजे की है.
सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के एक बयान के मुताबिक, जिस बिजनेसमैन के घर गोलियां चली है वह सरे के लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सतीश कुमार के बड़े बेटे का है. सतीश कुमार ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके घर पर 11 राउंड गोलियां बरसाई गई है. हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
खालिस्तान समर्थकों ने किया था हंगामा
पिछले महीने लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थक लोगों ने हिंदू को परेशान किया था. दरअसल मंदिर में भारतीय दूतावास के अधिकारी आए हुए थे तब सिख फॉर जस्टिस के समर्थकों ने वहां हंगामा खड़ा किया था. तब मंदिर के प्रमुख सतीश कुमार ने कहा था कि खालिस्तानी समर्थक 25 की संख्या में थे और हिंदू मंदिर में 200 लोग थे, इसलिए हंगामा शांत करा दिया गया. इस घटना के एक महीने बाद सतीश कुमार के बड़े बेटे के घर गोलीबारी हुई है.
ये भी पढ़ें: