Canada Hunger Crisis: कनाडा, जिसे कभी ड्रीम डेस्टिनेशन माना जाता था, आज गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. साल्वेशन आर्मी की हालिया रिपोर्ट ने इस स्थिति को उजागर किया है, जिसमें कहा गया है कि 25% माता-पिता अपने बच्चों को पर्याप्त भोजन देने के लिए अपने भोजन में कटौती कर रहे हैं. यह संकट कनाडा के जीवन-यापन की बढ़ती लागत, महंगाई, जॉब्स और शेल्टर की समस्याओं के कारण आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में चार में से एक माता-पिता अपने भोजन में कटौती करते हैं.
21 नवंबर को साल्वेशन आर्मी की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 90% लोग अपने खाने-पीने के खर्च को कम कर रहे हैं. यह स्थिति बताती है कि कैसे कनाडाई परिवार बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं. फूड बैंक भी इन दिनों खाली हो रहे हैं. फूड बैंकों में कमी के कारण कुछ ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों, विशेषकर भारतीय छात्रों को वापस भेजने का निर्णय लिया है.
माता-पिता और बच्चों की स्थिति
रिपोर्ट में बताया गया कि 24% माता-पिता अपने बच्चों को भरपूर भोजन देने के लिए अपने खाने में कटौती कर रहे हैं. सस्ती और कम पौष्टिक चीजों की ओर रुझान बढ़ रहा है, जो लंबे समय तक सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
सोशल मीडिया और जनता की प्रतिक्रिया
यह सब तब हो रहा है जब कनाडा में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग वर्तमान सरकार और जस्टिन ट्रूडो की नीतियों पर खुलकर सवाल उठा रहे हैं. कनाडा के लोग वीडियो और पोस्ट्स के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो बता रहा है कि ट्रूडो सरकार के प्रति जनता के विश्वास में कमी आ रही है.
जस्टिन ट्रूडो की नई घोषणा
हाल के आर्थिक संकट को देखते हुए, ट्रूडो सरकार ने 14 दिसंबर से दो महीने के लिए किराने का सामान और बच्चों के कपड़ों पर जीएसटी और एचएसटी रोकने की घोषणा की. हालांकि, आलोचकों का मानना है कि यह कदम अगले चुनाव को ध्यान में रखकर उठाया गया है.