यूक्रेन पर हमला करने को लेकर रूस को कई देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब रूस भी ऐसे देशों पर प्रतिक्रिया दे रहा है. कनाडा ने अब 15 और रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध का ऐलान किया तो रूस ने भी कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित 300 लोगों को बैन कर दिया.


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "कनाडा 15 और रूसी अधिकारियों पर गंभीर प्रतिबंध लगा रहा है, जिसमें सरकार और सैन्य वर्ग के लोग शामिल हैं, जो इस अवैध युद्ध में शामिल हैं. हमने अब तक 500 रूसी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं." अमेरिका का यह पड़ोसी देश भी यूक्रेन का समर्थन कर रहा है.


वहीं, यूक्रेन की द कीव इंडिपेंडेंट रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा द्वारा यूक्रेन के समर्थन के बाद रूस ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ 300 से अधिक कनाडाई लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें विदेश मंत्री मेलानी जोली, रक्षा मंत्री अनीता आनंद और लगभग सभी सांसद शामिल हैं."


रूस ने यूरोपीय मानवाधिकार परिषद छोड़ी
रूस ने यूरोपीय मानवाधिकार परिषद छोड़ दी है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को यूरोप की परिषद से हट रहा है. मंत्रालय ने कहा कि उसने महाद्वीप के प्रमुख मानवाधिकार संगठन को छोड़ने के रूस के फैसले के बारे में औपचारिक नोटिस मंगलवार को यूरोप की परिषद के महासचिव मारिजा पेजसिनोविक बुरिक को सौंप दिया. 


इसने कहा कि यह कदम यूरोप की परिषद के रूस की सदस्यता को निलंबित करने के 25 फरवरी के फैसले के बाद उठाया गया है. मंत्रालय ने आरोप लगाया कि यूरोप की परिषद रूस पर दबाव बनाने का एक साधन बन गई है. उसने आरोप लगाया कि यह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ से काफी प्रभावित है.


यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: एलन मस्क और रूसी अधिकारी के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, टेस्ला के सीईओ ने बताया मूर्ख


Ukraine Russia War: यूक्रेन में अमेरिकी टीवी नेटवर्क फॉक्स न्यूज के कैमरामैन की मौत, रिपोर्टर भी घायल