(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विदेश मंत्री जयशंकर की पीसी दिखने पर कनाडा ने लगाया था बैन, अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाई लताड़
Canada News: कनाडा ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था. इस पर अब न्यूज़ आउटलेट ने जवाब दिया है.
Australia Today banned by Canada: कनाडा सरकार ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था. कनाडा सरकार के कदम की भारतीय विदेश मंत्रालय ने आलोचना की थी. वहीं, अब इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' का बयान सामने आया था.
चैनल ने अपने बयान में कहा कि वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है. द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि हम पर इस तरह की बाधाओं का असर नहीं होगा. हम पारदर्शिता, सटीकता के साथ महत्वपूर्ण खबर बताने का प्रयास जारी रखेंगे.
ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने अपने बयान में कहा, "हम इन बाधाओं से विचलित हुए बिना, महत्वपूर्ण खबरों और आवाजों को जनता तक पहुंचाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं." उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें जो भारी समर्थन मिला है, वह स्वतंत्र प्रेस के महत्व की याद दिलाता है. हम लगातार लोगों तक सटीक खबरों को पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे."
हमारी टीम के लिए रहा मुश्किल
आउटलेट ने कहा, "कनाडा सरकार के हाल में ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हमारे साक्षात्कार और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री सीनेटर वोंग के साथ सोशल मीडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बैन लगा दिया था. इस प्रतिबंध से हमारी टीम और उन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जो स्वतंत्र पत्रकारिता को महत्व देते हैं."
विदेश मंत्रालय ने की आलोचना
कनाडा के इस फैसले की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा, "हमें आश्चर्य हुआ. यह हमें अजीब लगा." विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, "मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कार्रवाइयां हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं.