Canada on High Alert after Donald Trump Win : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से दुनिया के कई देश अमेरिका में बदलने वाली नीतियों को लेकर आशंकित हैं. राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी कई घोषणाएं कर दी, जिससे कि कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता हैं. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका का पड़ोसी देश कनाडा भी हाई अलर्ट पर है और इसे लेकर पूरी निगरानी रखी जा रही है.
किस बात को लेकर कनाडा में है ‘हाई अलर्ट’
कनाडा के अधिकारियों ने शुक्रवार (8 नवंबर) को कहा कि वे हाई अलर्ट पर हैं और अमेरिका के साथ बार्डर पर सख्त निगरानी रखे हुए हैं. क्योंकि अमेरिकी चुनाव के अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि वे अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. उन्होंने अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों को “देश के खून को जहर” बनाने का आरोप लगाया. इसी कारण अमेरिका से भारी मात्रा में अप्रवासियों के आने की संभावना से निपटने के लिए कनाडा “हाई अलर्ट” पर है.
कनाडा के रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के प्रवक्ता सार्जेंट चार्ल्स पोइरियर ने एएफपी (AFP) से कहा कि, “हम हाई-अलर्ट पर हैं. हम अपनी नजरें सीमा पर बनाए हुए हैं ताकि देख सकें कि क्या होने वाला है.. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के डिपोर्टेशन प्रोग्राम की वजह से कनाडा में अवैध और अनियमित प्रवासियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है.”
अप्रवासियों को लेकर रहा है ट्रंप का सख्त रूख
डोनाल्ड ट्रंप का रूख हमेशा से ही अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को लेकर सख्त रहा है. ट्रंप अमेरिका की कितनी ही समस्याओं के लिए अवैध अप्रवासियों को सबसे बड़ा कारण मानते हैं और इसी कारण से वे अमेरिका से सभी अवैध अप्रवासियों को बाहर करने का निर्णय किया है.
अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन के नियमों में बदलाव किया था. यहां तक कि मैक्सिको और अमेरिका की सीमा पर एक बड़ी दीवार तक बनवा दी थी, ताकि अवैध अप्रवासियों को अमेरिका में घुसने से रोका जा सके.
चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने की थी घोषणा
इस बार भी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया की एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने इतिहास का सबसे बड़ा एंटी इमिग्रेंट प्रोग्राम चलाने की बात कही थी. जिससे अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश को रोका जाए औऱ साथ ही लाखों अवैध अप्रवासियों के डिपोर्ट भी किया जाए.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप के बदले की आग में कौन-कौन झुलसेगा? अमेरिका में चुनावी रिजल्ट के बाद खौफनाक अटकलों की सुनामी