Canada’s Immigration Rules : कनाडा की इमिग्रेशन अथॉरिटी अस्थायी या स्थायी निवास के आवेदकों के पास नौकरी का प्रस्ताव होने पर अतिरिक्त मिलने वाले लाभ को समाप्त करने पर विचार कर रही है, जो कनाडा में निवास को लेकर धोखाधड़ी को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह जॉब ऑफर्स लेबर मार्केट इंपैक्ट असेस्मेंट (Labour Market Impact Assessment - LMIA) के तहत आते हैं, जो इंप्लोयर की ओर से विदेशी श्रमिक को नियुक्त करने से प्राप्त करने वाला एक दस्तावेज है.


स्थायी निवास (PR) हासिल करने के इच्छुक आवेदकों के लिए जॉब ऑफर होने पर उनके स्कोर में कम से कम 50 अंक जोड़े जा सकते हैं, जो एक्सप्रेस एंट्री केटेगरी के तहत क्वालिफाई करने की संभावना को बढ़ा देते हैं.


इमिग्रेशन मंत्री ने बदलाव को लेकर की घोषणा


कनाडा के इमिग्रेशन, रेफ्यूजी और सिटीजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने मंगलवार (17 दिसंबर) को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के इमिग्रेशन के नियमों में संभावित बदलाव की घोषणा की है. इस दौरान मिलर ने कहा, ‘सरकार कार्यक्रम की अखंडता को मजबूत करने और LMIA धोखाधड़ी को कम करने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने की योजना बना रही है. जिसमें जॉब ऑफर के कारण एक्सप्रेस एंट्री के लिए उम्मीदवारों को मिलने वाले अतिरिक्त प्वॉइंटस को हटाना शामिल है.’


मिलर ने आगे कहा, "यह उपाय कैंडिडेट्स को LMIA खरीदने के लिए प्रेरित करने वाली प्रोत्साहन को समाप्त करेगा. जिससे सिस्टम में निष्पक्षता बढ़ेगी."


LMIA धोखाधड़ी कनाडा में बनी चर्चा का विषय


LMIA धोखाधड़ी हाल के महीनों में कनाडा में चर्चा का विषय बनी रही,  क्योंकि सरकार इमिग्रेशन को कंट्रोल करने और इसके पूरे सिस्टम को पूर्ण रूप से सुधारने के लिए प्रयास में लगी हुई है.


कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि कुछ बेईमान इमिग्रेशन एजेंट्स इंप्लायरों के साथ मिलकर LMIAs तैयार करते हैं. जिसके बदले उन्हें कर्मचारी 10,000 कनाडाई डॉलर से लगभग 75,000 कनाडाई डॉलर तक की राशि चुकाते हैं. कुछ संभावित प्रवासियों ने हिंदुस्तान टाइम्स को LMIA की प्रोसेसिंग के लिए किए जाने वाले मांगों के जानकारी दी है.


यह भी पढ़ेंः भारतीय छात्रों से कनाडा ले रहा किस बात का बदला, कहा कुछ ऐसा कि परेशान हुए स्टूडेंट्स