Canada Vacuum Tube Train: कनाडा (Canada) में हवा से बातें करने वाली हाइब्रिड ट्रेन (Hybrid Train) चलाने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर एक योजना बनाई गई है. हाइपरलूप (Hyper loop) शैली की ये वैक्यूम ट्रेन (Vacuum Train) विमान (Plane) और ट्रेन के बीच की चीज होगी. इस वैक्यूम ट्रेन का नाम फ्लक्सजेट (Fluxjet) रखा गया है. इसके रफ्तार बुलेट ट्रेन (Bullet Train) से तीन गुना ज्यादा लगभग एक हजार किलोमीटर प्रति घंटा होगी.


इस योजना को साल 2030 तक धरातल पर लाने का विचार किया जा रहा है. टोरंटो के एक अनावरण कार्यक्रम के दौरान इसका प्रोटोटाइप पेश किया गया. इसे कनाडा के एक स्टार्टअप-ट्रांसपाड ने पेश किया. ट्रांसपाड ने इसे पंखों के बिना विमान नाम दिया है. ये फिजिक्स के एक नए एरिया वीलेंस फ्लक्स पर आधारित है. फ्लक्सजेट 54 यात्रियों और दो व्हीलचेयर के साथ सफर कर सकती है. इसके अलावा ये 10 टन का सामान की ढुलाई भी कर सकती है.


हवाई जहाज से 44 फीसदी सस्ता सफर


प्रोटोटाइप पेश करते हुए स्टार्टअप कंपनी ट्रांसपाड ने कहा कि ये ट्रेन यात्रियों को एक नया अनुभव देने वाली है. रफ्तार के मामले में ट्रेन अब तक के सभी अनुभवों को पीछे छोड़ने वाली है. कनाडाई स्टार्टअप कंपनी ने दावा किया है कि इसका किराया हवाई जहाज के टिकट से 44 फीसदी सस्ता होगा. हालांकि इस ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आएगा इस बात का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है.


कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी


ट्रांसपाड (Transpod) के सह-संस्थापक और सीटीओ रयान जेनजेन (Ryan Jenjen) ने इस परियोजना को कार्बन उत्सर्जन में कमी के मामले में मील का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा कि इससे परिवहन के मामले में राजमार्ग पर और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी. कंपनी का कहना है कि इस ट्रेन के संचालन से कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में प्रति वर्ष लगभग 6,36000 टन की कमी आएगी.


ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार पकड़ती है वंदे भारत, ये है ट्रेन की टॉप स्पीड


ये भी पढ़ें: Bullet Train Speed: रेलमंत्री ने क‍िराये के साथ बताया, कब दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, देखें क्या है खास