Canada: कनाडा में भारतीय नागरिकों पर हो रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर कुछ ऐसी हुई घटना हुई है. कनाडा के कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह कांग उर्फ नीतू कांग पर शुक्रवार को उनके घर के बाहर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए है.इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर पहले से ही कांग के घर के बाहर बैठे हुए थे. वे उनके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकले, वैसे ही उनके ऊपर गोलियां बरसा दी गईं. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. मूल रूप से जालंधर के उग्गी गांव के रहने वाले कांग पिछले 20 सालों से कनाडा में बसे हुए हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गोलियां उन्हें लगीं हैं. उनके ऊपर हमले के दौरान कई गोलियां उनके पास से गुजर गईं. जो दो गोली उन्हें लगी है उसमें एक गोली उनके पेट में जाकर लगी है. जबकि दूसरी गोली उन्हें पैर में लगी है. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल कांग को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग को दुनिया भर में कब्बडी प्रमोटर के तौर पर जाना जाता है. नीतू कांग नॉर्थ इंडिया सर्किल स्टाइल कबड्डी फेडरेशन (एन.आई.सी.के.एफ.) के प्रमुख सदस्य हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर नीतू को निशाना बनाने के बाद घटनास्थल से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. फिलहाल हमलावरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियां की हत्या के आरोप में सुरजन सिंह चट्ठा की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद कनाडा में यह हमला हुआ है. गौरतलब है कि संदीप अंबियां की हत्या 14 मार्च 2022 को जालंधर के मालियां गांव में कबड्डी मैच के दौरान पांच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Australia: 23 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल का निधन, हॉर्स राइडिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा