Canada Khalistan Protesters: कनाडा के ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में एक हिंदू मंदिर में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के दौरे पर एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखा गया. हाल ही में अदालत के आदेश के बावजूद पूजा स्थल के बाहर ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. एक कनाडाई पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राजनयिकों ने बुजुर्ग भारतीय नागरिकों को उनकी पेंशन में सहायता करने के लिए स्कारबोरो में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अंदर एक कांसुलर शिविर का आयोजन किया है. इस दौरान खालिस्तानियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जो एक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है, जिसमे वो भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
घटना की रिपोर्ट करने वाले कनाडाई पत्रकार ने खालिस्तानियों पर इस तरह के विरोध प्रदर्शन और भारतीय वाणिज्य दूतावास शिविरों को बाधित करके भारत और कनाडा के बीच संबंधों को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारी, कथित तौर पर सिख फॉर जस्टिस से संबंधित हैं. ये एक संगठन जो भारत में एक स्वतंत्र सिख राज्य की मांग करता है. उन्होंने कनाडा से भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आह्वान किया.
सिख फॉर जस्टिस के प्रवक्ता का बयान
सिख फॉर जस्टिस के प्रवक्ता कुलजीत सिंह ने कहा सीबीसी न्यूज को कहा कि “यह सिख बनाम किसी धार्मिक समूह का मुद्दा नहीं है. यह सिख समुदाय भारत सरकार और उसके फासीवादी शासन के खिलाफ खड़ा है, जो खुले तौर पर हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. ये लोग उन सिखों को निशाना बना रहा है जो केवल जागरूकता बढ़ा रहे हैं और एक स्वतंत्र और संप्रभु पंजाब के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं.
पाबंदी के बावजूद प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी
यह घटना एक कनाडाई अदालत द्वारा टोरंटो में एक मंदिर को निषेधाज्ञा दिए जाने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसने प्रदर्शनकारियों को इसके परिसर के 100 मीटर के भीतर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दिया है. खालिस्तानी कांसुलर शिविर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो हिंदू, सिख, मुस्लिम और ईसाइयों सहित विभिन्न धार्मिक बैकग्राउंड के बुजुर्ग पेंशन भोगियों की मदद के लिए खोला गया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas war: नेतन्याहू और ट्रंप से जान की भीख मांगता दिखा अमेरिकी-इजरायली बंधक, हमास ने जारी किया खौफनाक Video