Air Canada Flight: केबिन का दरवाजा खोला और फिर फ्लाइट से लगा दी छलांग, दिल दहलाने वाली घटना पढ़िए
Air Canada Flight: एयर कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के कारण बोइंग 747 को उड़ान भरने में लगभग छह घंटे की देरी हुई क्योंकि फ्लाइट स्टाफ यात्री की देखभाल करने में लग गए.
Man Jump From Air Canada Flight: आज कल प्लेन से जुड़ी कई तरह की घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में अमेरिका में एक प्लेन की खिड़की हवा में टूट कर गिर गई, जिससे सभी यात्री डर गए. इसी बीच 8 जनवरी को एयर कनाडा फ्लाइट से सफर कर रहे एक पैसेंजर ने फ्लाइट के टेक ऑफ करने से पहले केबिन का दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यात्री टोरंटो के पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नॉर्मल यात्रियों की तरह फ्लाइट पर चढ़ा. हालांकि, इस दौरान वो अपनी सीट पर बैठने के बजाय केबिन के दरवाज़े को खोल दिया और कूद गया. वो केबिन का दरवाज़ा खोलने के बाद लगभग 20 फीट नीचे गिर गया, जिसके तुरंत बाद आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया.
बोइंग 747 को उड़ान भरने में लगभग छह घंटे की देरी
एयर कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के कारण बोइंग 747 को उड़ान भरने में लगभग छह घंटे की देरी हुई क्योंकि फ्लाइट स्टाफ यात्री की देखभाल करने में लग गए. ग्लोबल न्यूज़ से बात करने वाले कनाडा एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना को लेकर जांच चल रही है. ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने भी माना कि उन्हें घटना के बारे में जानकारी है. इसके लिए वो भी लगातार काम कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यात्री ने क्यों ऐसा किया. हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यात्री को कितनी चोट आई है और उसे गिरफ्तार किया गया था या नहीं.
फ्लाइट में 16 साल के यात्री ने किया हमला
इस बीच कुछ दिन पहले एयर कनाडा की फ्लाइट में एक 16 साल के यात्री ने परिवार के एक सदस्य पर हमला कर दिया था. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार एयर कनाडा फ्लाइट 137 टोरंटो से कैलगरी जा रही थी. तभी फ्लाइट को विन्निपेग रिचर्डसन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में लैंड करना पड़ा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.