कनाडा में रहने वाले भारतीयों की लगी लॉटरी! जस्टिन ट्रूडो की इस फैसले से मिल सकती स्थायी नागरिकता
Canada News: कनाडा का RCIC प्रोग्राम ग्रामीण इलाकों में बसने और स्थायी निवास पाने के इच्छुक लोगों के लिए एक अनूठा अवसर है.
Canada Justin Trudeau: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए एक नया इमिग्रेशन प्रोग्राम पेश किया है. रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन क्लास (RCIC) के नाम से इस प्रोग्राम का उद्देश्य कनाडा के ग्रामीण क्षेत्रों में बसने के इच्छुक लोगों को स्थायी निवासी बनने का मौका देना है. यह प्रोग्राम उन व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो क्यूबेक के बाहर अन्य प्रांतों में ग्रामीण जीवन शैली अपनाने के लिए तैयार हैं.
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा लॉन्च किए जाने वाले प्रोग्राम का मकसद ग्रामीण समुदायों में कुशल कामगारों की कमी को पूरा करना है. इसके अलावा विदेशी नागरिकों को शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में बसने के लिए प्रोत्साहित करना और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना प्राथमिकता है.
कनाडा में नागरिकता पाने के नियम
कनाडा के अंदर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास आवेदन के समय वैध अस्थायी निवासी का दर्जा होना चाहिए. स्थायी निवास मिलने तक यह दर्जा बनाए रखना आवश्यक है. आवेदन के समय आवेदक के पास एक आर्थिक विकास संगठन से सिफारिश का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए. यह प्रमाण पत्र स्थायी निवास मिलने तक वैध रहना चाहिए. इसके अलावा नेशनल ऑक्यूपेशनल क्लासिफिकेशन (NOC) में सूचीबद्ध किसी व्यवसाय में कम से कम 1 साल का अनुभव जरूरी है. यह अनुभव आवेदन करने की तारीख से 3 साल पहले तक का होना चाहिए. हालांकि, पोस्ट-सेकेंडरी प्रोग्राम के पूर्णकालिक छात्रों को काम के अनुभव की आवश्यकता नहीं है.
RCIC प्रोग्राम के लाभ
RCIC प्रोग्राम की मदद से कनाडा में स्थायी निवास प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इसे इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में जीवन शैली अपनाने के इच्छुक लोगों के लिए खास डिजाइन किया गया है. ये भारतीय नागरिकों के लिए एक अच्छा अवसर, क्योंकि भारतीय प्रवासी कनाडा में पहले से ही बड़ी संख्या में हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि RCIC प्रोग्राम उन कुशल श्रमिकों के लिए शानदार अवसर है, जो कनाडा में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं. यह प्रोग्राम ग्रामीण समुदायों के विकास और वहां के कामकाजी माहौल को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: भारत के एक फैसले से बांग्लादेश की निकल जाएगी हवा, इंडिया पर 94% निर्भर है यूनुस का मुल्क, आंकड़ों से समझिए