नए साल पर ट्रूडो के खतरनाक तेवर, ट्रंप को इशारों में कहा- कनाडा मजबूत है और आजाद भी
New Year 2025: दरअसल ट्रंप पिछले दिनों कई बार कनाडा को अमेरिका का राज्य बता चुके हैं. अब नए साल पर ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा आजाद मुल्क है.
Justin Trudeau Donald Trump: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी देश के नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. हालांकि अपने ट्वीट में ट्रूडो ने इशारों-इशारों में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. दरअसल ट्रंप पिछले दिनों कई बार कनाडा को अमेरिका का राज्य बता चुके हैं. अब नए साल पर ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा आजाद मुल्क है.
क्या लिखा ट्रूडो ने
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, '' देशभर में काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिर चाहे आप देश में हों या फिर विदेश में 2025 आपके लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा, लेकिन एक चीज जो हम जानते हैं, वो ये है कि ये देश मजबूत है और आजाद है और हमें इसे होम कहने पर गर्व है. हैप्पी न्यू ईयर कनाडा.''
The countdown is on across the country. Whether you’re home or homesick overseas, 2025 will bring new challenges and opportunities. But one thing we know: this nation is strong and free — and we're proud to call it home.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 1, 2025
Happy New Year, Canada. 🇨🇦
आपको बता दें कि जब से ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीते हैं तभी से कनाडा और ट्रूडो को लेकर कुछ ऐसा कह रहे हैं जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. हाल ही में जब ट्रूडो अमेरिका गए और उन्होंने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में उनके साथ डिनर किया तो ट्रंप ने इस डिनर की तस्वीर शेयर की. ट्रंप ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ट्रूडो को कनाडा का पीएम नहीं गवर्नर कहा.इतना ही नहीं ट्रंप ने डिनर के दौरान ट्रूडो को ऑफर दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. हालांकि, यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था.
ट्रंप ने दिया था कनाडा को अमेरिका का राज्य बनने का ऑफर
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा था कि यदि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है, तो "उनके टैक्सों में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती हो जाएगी, उनके व्यवसायों का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा, और उन्हें अमेरिका की सैन्य सुरक्षा भी प्राप्त हो जाएगी जो दुनिया में किसी भी अन्य देश को नहीं मिलेगी."
उन्होंने आगे सुझाव दिया कि नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के दिग्गज वेन ग्रेट्जकी को देश का नेतृत्व करना चाहिए. ट्रंप की इस टिप्पणी ने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में नई तरह की डिबेट को जन्म दिया है. इसमें कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह जानबूझकर किया गया अपमान था.