Justin Trudeau Donald Trump: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी देश के नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. हालांकि अपने ट्वीट में ट्रूडो ने इशारों-इशारों में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है. दरअसल ट्रंप पिछले दिनों कई बार कनाडा को अमेरिका का राज्य बता चुके हैं. अब नए साल पर ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा आजाद मुल्क है.


क्या लिखा ट्रूडो ने
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, '' देशभर में काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिर चाहे आप देश में हों या फिर विदेश में 2025 आपके लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा, लेकिन एक चीज जो हम जानते हैं, वो ये है कि ये देश मजबूत है और आजाद है और हमें इसे होम कहने पर गर्व है. हैप्पी न्यू ईयर कनाडा.''