(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardeep Singh Nijjar Controversy: जस्टिन ट्रूडो ने फिर फोड़ा 'निज्जर बम', कहा- भारतीय एजेंट्स ने की हत्या, विरोध करने पर राजनयिकों को बाहर निकाला
India Canada Row: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर विवाद चल रहा है. कनाडा ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया, जिसकी वजह से राजनयिक विवाद खड़ा हो गया.
India-Canada Relations: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने भारत पर दोबारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है. ट्रूडो ने भारत से बाहर निकाले गए 40 कनाडाई राजनयिकों के मुद्दे को भी उठाया है. कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया गया.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ रहे हैं कि हम इस गंभीर मामले पर भारत के साथ काम करना चाहते हैं. शुरुआत से ही हमने उन वास्तविक आरोपों को शेयर किया है, जिन्हें लेकर हम काफी चिंतित हैं.' उन्होंने कहा, 'हमने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर भारत सरकार और दुनियाभर के साझेदारों से संपर्क किया है.'
भारत ने करवाई निज्जर की हत्या: जस्टिन ट्रूडो
कनाडाई प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन किया है. नई दिल्ली ने 40 से ज्यादा राजनयिकों की राजनयिक छूट को मनमाने ढंग से रद्द किया. इस वजह से हम बहुत निराश हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारे पास इस बात पर यकीन करने की गंभीर वजहें हैं कि भारत सरकार के एजेंट्स कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल हो सकते हैं.' ट्रूडो ने कहा कि भारत ने वियना कंवेंशन का उल्लंघन कर कनाडाई राजनयिकों को बाहर निकाल दिया.
भारत के साथ काम करना जारी रखेंगे: ट्रूडो
भारत के जरिए कनाडाई राजनयिकों को निकाले जाने पर ट्रूडो ने कहा, 'ये दुनियाभर के देशों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि यदि कोई देश ये फैसला कर लेता है कि उसे दूसरे देशों के राजनयिकों की सुरक्षा नहीं करनी है, तो इससे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते खतरनाक हो जाते हैं.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन हर कदम पर हमने भारत के साथ सकारात्मक रूप से काम करने की कोशिश की है. हम ऐसा करना जारी रखेंगे और इसका मतलब है कि भारत सरकार के राजनयिकों के साथ हम काम करते रहेंगे.' ट्रूडो ने कहा, 'ये कोई ऐसी लड़ाई नहीं है, जिस हम जारी रखना चाहते हैं. लेकिन हम हमेशा कानून के राज के लिए खड़े रहेंगे.'
अमेरिका के बयान पर ट्रूडो ने क्या कहा?
हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि कनाडा हरदीप सिंह निज्जर पर अपनी जांच आगे बढ़ाए और ऐसा करने में भारत को मदद की जरूरत है. ब्लिंकन के इस बयान पर ट्रूडो ने कहा, 'भारतीय एजेंट्स के जरिए कनाडाई नागरिक की हत्या के बाद हमने भारत से संपर्क किया. हमने उन्हें इस मामले की तह तक जाने के लिए हमारे साथ काम करने के लिए कहा.'
कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा, 'निज्जर की हत्या से अंतरराष्ट्रीय कानून और लोकतंत्र की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है. हमने इस मुद्दे पर अमेरिका जैसे अपने सहयोगियों से भी संपर्क किया है. ये एक ऐसी चीज है, जिसे हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम सभी साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे, क्योंकि कानून प्रवर्तन और जांच एजेंसियों अपना काम करती रहेंगी.'
यह भी पढ़ें: रिश्तों में तनाव के बीच ट्रूडो ने मनाई दिवाली, मौके पर कनाडा ने जारी किया खास डाक टिकट