Donald Trump Over Justin Trudeau: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (6 जनवरी) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की अपनी पुरानी बात को दोहराया और सुझाव दिया कि कई कनाडाई इस विचार का स्वागत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि ट्रूडो ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि अमेरिका अब कनाडा के विशाल व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता, जिन पर कनाडा निर्भर था.
जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. इस्तीफे का कारण उन्होंने मतदाताओं के समर्थन में कमी को बताया. हालांकि, ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य पिछले कुछ समय से अनिश्चित था. लेकिन नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से व्हाइट हाउस पर फिर से कब्जा जमाने के बाद उनका पतन तेजी से हुआ. ट्रंप की ओर से कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी ने कनाडाई अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव बना दिया था, जिससे वहां आर्थिक स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गईं.
ट्रंप की मजेदार टिप्पणी
ट्रुथ सोशल पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, "कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनने से खुश होंगे. अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स भी बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं."
ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का एक अच्छा विकल्प बताया, जिससे न केवल टैरिफ की समस्या हल होगी बल्कि अन्य आर्थिक लाभ भी होंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह एक साथ मिलकर एक महान राष्ट्र बना सकता है.
ट्रंप-ट्रूडो मुलाकात और तनाव
पीछले साल 2024 में नवंबर के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका-कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए मार-ए-लागो की यात्रा की और राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप से मुलाकात की. हालांकि, इस मुलाकात के बावजूद ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकियों को जारी रखा. यहां तक कि मजाक में कनाडा को 51वां राज्य बनाने और ट्रूडो को उसका गवर्नर बनाने की बात कही.
ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य और कनाडा की दिशा
ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य उनके इस्तीफे के साथ और अधिक अनिश्चित हो गया है. ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच कनाडा अब यह सोचने के लिए मजबूर है कि उसकी अर्थव्यवस्था और राजनीतिक दिशा क्या होनी चाहिए. क्या कनाडा वास्तव में अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है या यह केवल ट्रंप का एक और राजनीतिक मजाक था?
ये भी पढ़ें: ट्रूडो ने दिया इस्तीफा! कनाडा के लिए नया नेता चुनना है 'टेढ़ी खीर', जानें आगे अब क्या होगा