Canada Protest: ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर बोले PM ट्रूडो- सबको विरोध का अधिकार लेकिन आम लोगों की जिंदगी बाधित करने का हक नहीं
PM Justin Trudeau On Protest: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि ओटावा (Ottawa) पुलिस की मदद के लिए RCMP के सैकड़ों अधिकारियों और दस्तों को पहुंचाया जा रहा है.
Truck Drivers Protest in Ottawa: कनाडा में आवाजाही से जुड़े नए कोरोना नियमों का विरोध कर रहे ट्रक चालकों के प्रदर्शनों (Truck Drivers Protest) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी ओटावा में इमरजेंसी (Emergency in Ottawa) पहले ही लगाई जा चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि ओटावा पुलिस की मदद के लिए RCMP के सैकड़ों अधिकारियों और दस्तों को पहुंचाया जा रहा है. वहीं भारत में किसान आंदोलन के दौरान ज्ञान देने वाले पीएम जस्टिन जब अपने ही घर में घिर गए हैं तो उन्हें ये सब काफी मुश्किल लग रहा है. आंदोलन पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के लोगों को अपनी सरकार की आलोचना करने और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का अधिकार है लेकिन लोगों की जिंदगी को बाधित करने का कोई हक नहीं है.
विरोध का अधिकार लेकिन जिंदगी बाधित करने का हक नहीं- ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने आगे कहा कि लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार की हम रक्षा भी करते हैं. लेकिन सबको यह समझ लेना चाहिए कि उन्हें हमारे लोकतंत्र, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारे आम नागरिकों की आम ज़िंदगी को बाधित करने का हक नहीं है. इसे बंद करना ही होगा. हम हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ओटावा में ट्रक ड्राइवर कोरोना प्रतिबंधों (Covid Restrictions) और वैक्सीनेशन को लेकर काफी नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन को हथियार बनाते हुए कोरोना प्रतिबंधों को हटाने की मांग कर रहे हैं.
भारत में किसान आंदोलन के समय जस्टिन ट्रूडो ने जताई थी चिंता
रोचक बात यह है कि पिछले साल भारत में किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर धरने और राजधानी दिल्ली के आसपास लगाए गए हाइवे ब्लॉकेड को प्रधानमंत्री ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतांत्रिक अधिकार से जोड़ते हुए हालात पर चिंता जताई थी. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कहा था कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार की रक्षा के लिए आगे रहेगा. उन्होंने कहा था कि स्थिति चिंताजनक है और हम सभी अपने परिवार और दोस्तों को लेकर बहुत चिंतित हैं. हम बातचीत के महत्व में विश्वास करते हैं और यही कारण है कि हम अपनी चिंताओं को उजागर करने के लिए कई तरीकों से सीधे भारतीय अधिकारियों तक पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
America के राष्ट्रपति जो बाइडेन की यूक्रेन पर नई चेतावनी, कहा- अगर रूस ने किया हमला तो...