Justin Trudeau: भारत को आंख दिखाने वाले ट्रूडो को आईलैंड पर पार्टी करने के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए क्या है आगा खान विवाद जिसने कनाडा पीएम की उड़ा दी थी नींद
Justin Trudeau: ट्रूडो के निजी आईलैंड ट्रिप की सबसे विवादित बात यह थी कि उनके लिए प्राइवेट हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी और यह हेलिकॉप्टर कनाडा के मशहूर बिजनेसमैन और आध्यात्मिक गुरु आगा खान का था.
![Justin Trudeau: भारत को आंख दिखाने वाले ट्रूडो को आईलैंड पर पार्टी करने के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए क्या है आगा खान विवाद जिसने कनाडा पीएम की उड़ा दी थी नींद Canada Prime Minister Justin Trudeau controversies Aga Khan Scandal Private Island Party Justin Trudeau: भारत को आंख दिखाने वाले ट्रूडो को आईलैंड पर पार्टी करने के लिए मांगनी पड़ी थी माफी, जानिए क्या है आगा खान विवाद जिसने कनाडा पीएम की उड़ा दी थी नींद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/66d82badc395031cc77effbb3ccb97111695632842294858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Justin Trudeau and Aga Khan Scandal: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक टॉप डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया. इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित किया था. तब से लेकर अब तक दोनों देशों के संबंध काफी नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. इन सबमें जस्टिन ट्रूडो खलनायक के रूप में उभरे हैं.
जस्टिन ट्रूडो पहली बार दुनियाभर की मीडिया में सुर्खियों में नहीं हैं. इससे पहले भी इनके एक कारनामे के चर्चे पूरी दुनिया में हुए थे. हम जिस कारनामे की बात कर रहे हैं उसे आगा खान स्कैंडल के नाम से जाना जाता है. इस स्कैंडल में फंसने के बाद जस्टिन ट्रूडो को काफी सफाई देनी पड़ी थी. आइए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला.
एक प्राइवेट आईलैंड पर यात्रा से शुरू हुआ विवाद
यह बात है दिसंबर 2016 की. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी फैमिली को लेकर बहामास के एक प्राइवेट आईलैंड पर छुट्टियां मनाने गए थे. वहीं, कनाडा की एक महिला सांसद ओ रेगन भी अपने पति के साथ यहां पहुंची थीं. इसके अलावा ट्रूडो की लिबरल पार्टी की अध्यक्ष अन्ना गेनी भी अपने पति के साथ इसी आईलैंड पर घूमने गई थीं. ट्रूडो जैसे ही छुट्टी मनाकर देश लौटे वैसे ही उन पर सवाल उठने लगे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम ट्रूडो ने इस यात्रा में नामी बिजनेसमैन आगा खान से निजी लाभ लिया है. जांच में ये आरोप सही निकले. खुद को फंसते देख ट्रूडो ने कहा कि ट्रिप के लिए फंड मुहैया कराने वाले आगा खान के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. पर कनाडा की नैतिकता आयुक्त मैरी डॉसन ने इसे नैतिकता के नियमों का उल्लंघन माना.
बिजनेसमैन आगा खान से फायदा लेने का लगा आरोप
ट्रूडो के निजी आईलैंड ट्रिप की सबसे विवादित बात यह थी कि उनके लिए प्राइवेट हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी और यह हेलिकॉप्टर कनाडा के मशहूर बिजनेसमैन और आध्यात्मिक गुरु आगा खान का था. फंसने के बाद ट्रूडो ने अपनी गलती मानी और बचने के लिए कहा कि आगा खान उनके पारिवारिक मित्र हैं. उन्होंने वादा किया कि आगे से ऐसा नहीं करेंगे.
इस कानून की वजह से हुई थी ट्रूडो की फजीहत
दरअसल, करप्शन को लेकर कनाडा के कानून काफी सख्त हैं. यहां के कानून के मुताबिक सरकार का कोई भी मंत्री, संसदीय सचिव या उसके परिवार का कोई सदस्य अपने निजी कार्यक्रम के लिए कमर्शियल चार्टर्ड या निजी विमान से यात्रा नहीं करेगा. अगर वह ऐसा करना चाहता है या करने की मजबूरी है तो भी उसे पहले नैतिकता आयुक्त से मंजूरी लेनी होगी.
कौन हैं आगा खान
13 दिसंबर 1936 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में पैदा हुए आगा खान शिया इस्लाम की इस्माइली शाखा के आध्यात्मिक नेता हैं. वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. आगा खान करीब डेढ़ करोड़ इस्माइली मुस्लिमों की अगुवाई करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक कनाडा में 1 लाख इस्माइली रहते हैं. फोर्ब्स पत्रिका पत्रिका आगा खान को दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक बता चुकी है. उनकी अनुमानित संपत्ति 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.
ये भी पढ़ें
India Canada Row: कैसे भारत के वैश्विक संबंधों ने कनाडा को खालिस्तान विवाद में अलग-थलग कर दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)