Justin Trudeau Wishes Happy Diwali: अपने बयानों से भारत के साथ रिश्तों में कड़वाहट लाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के सबसे बड़े पर्व दिवाली पर शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को देश में रहने वाले भारतीय लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, “दिवाली की शुभकामनाएं... आज, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन परिवार उत्सव, मोमबत्तियां, दीये और आतिशबाजी के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएंगे. इस विशेष मौके पर आप सभी को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामना
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिखा, "इस दिवाली, हम प्रकाश के समागम में शक्ति दिखाएं. ज्ञान का, एकता का, सत्य का प्रकाश. स्वतंत्रता के लिए, लोकतंत्र के लिए, उस अमेरिका के लिए प्रकाश जहां कुछ भी संभव है." 29 अक्टूबर को जो बाइडेन ने आधिकारिक आवास पर दिवाली समारोह का आयोजन भी किया था.
ब्रिटेन के पीएम ने भी मनाई दिवाली
ब्रिटेन/यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी दिवाली की शुभकामना दी. वह दिवाली मनाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूरे यूके में त्योहार मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं. मैं आपको और आपके परिवार को खुशी की शुभकामनाएं देता हूं. यह साथ आने और स्वागत का समय है. ये हमारी आंखों को उस प्रकाश पर केंद्रित करने का क्षण है जो हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करती है."
इजरायल ने दिया ये खास मैसेज
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं. इजरायल के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर लिखा गया, "दुनिया भर में जश्न मना रहे हमारे दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी लाए. आज और हमेशा, हम अपने लोगों के बीच गहरे संबंधों के लिए आभारी हैं. वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, "मैं अपने प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती गहरी है और आगे भी बढ़ती रहेगी."