Canada Population: कनाडा की आबादी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. जिनमें भारतीयों का योगदान सबसे ज्यादा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में साल के पहले नौ महीनों में दूसरे देशों से बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने के कारण जनसंख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.
देश की डेटा एजेंसी स्टैटिस्टिक्स कनाडा या स्टेटकैन के नए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक कनाडा की जनसंख्या में 430,635 लोगों की वृद्धि हुई. इस तरह इसमें एक जुलाई से देश की आबादी में कुल 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, 1957 की दूसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि के बाद से यह किसी भी तिमाही में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर है. तब कनाडा की जनसंख्या में 198,000 लोगों की वृद्धि हुई थी.
कनाडा ने जताई चिंता
रिपोर्ट में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारक ‘अंतरराष्ट्रीय आव्रजन’ को बताया गया है.दावा किया गया है कि हाल के दिनों में रिकॉर्ड संख्या में दूसरे देशों से पढ़ाई करने वाले छात्र और वर्क परमिट पर लोग आये हैं, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में आने वालों में सबसे अधिक संख्या भारतीय लोगों की है. हालांकि किन-किन देशों से कितने प्रवासी आए हैं, इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं कराये गये है.
कनाडा में 5 फीसदी भारतीय
रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलहाल कनाडा की जनसंख्या साढ़े चार करोड़ से अधिक हो गई हैं. बता दें कि इससे पहले 2011 में कनाडा में हुई जनगणना के अनुसार, देश की जनसंख्या 3.63 करोड़ थी. इसी साल आई एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 के बाद से कनाडा की आबादी में करीब 5 लाख भारतीय जुड़े हैं. 2011 में जनगणना के वक्त कनाडा में भारतीय मूल के 18 लाख लोग थे. कनाडा में लगातार बढ़ रही तादाद के कारण वहां भारतीयों की आवाज बुलंद होती जा रही है. अब देश की कुल आबादी में उनकी भागीदारी 5 फीसदी हो गई है, जो साल 2011 में करीब 4 फीसदी थी.