(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कनाडा की एक और हरकत! छात्र वीजा योजना की बंद, जानें भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर?
Effects on Indian Students : कनाडा ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम वीजा योजना के समाप्त कर दिया है. इस योजना के समाप्त होने के बाद इसका भारत के छात्रों पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा.
Canada Discontinued it SDS Visa Program : कनाडा ने शुक्रवार (8 नवंबर) को अपनी "स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम" (SDS) वीजा योजना को समाप्त करने की घोषणा कर दी. कनाडा ने अपने इस निर्णय के पीछे कनाडा के बढ़ते आवास संकट और संसाधनों की कमी से निपटने की समस्या को बताया है. हालांकि कनाडा के इस कदम से भारतीय छात्रों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अब भारतीय छात्रों को कनाडा का वीजा लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा.
किन देशों के छात्रों के मिलता था योजना का लाभ
कनाडा के इस एसडीएस वीजा योजना के तहत भारत, ब्राजील, चीन, कोलोंबिया, कोस्टा रिका, मोरोक्को, पाकिस्तान, पेरू समेत कुल 14 देशों के अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया को और तेज और सरल बनाया गया था. अब इस योजना के बंद होने से इन देशों के छात्रों की वीजा प्रक्रिया में अधिक समय लगेंगे.
कनाडा सरकार ने वेबसाइट पर दी ये जानकारी
कनाडा सरकार ने इस योजना के खत्म करने की अपने वेबसाइट पर जारी कर बताया कि यह निर्णय “कार्यक्रम की मजबूती, छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने और समान अवसर देने” के लिए लिया गया है. जानकारी दी गई कि 8 नवम्बर को दोपहर 2 बजे (ET) तक प्राप्त सभी आवेदन इस योजना के तहत प्रक्रिया में रहेंगे. वहीं, इसके बाद आने वाले सभी आवेदन रेगुलर स्टडी परमिट स्ट्रीम प्रक्रिया के तहत ही प्रोसेस किए जाएंगे.
भारतीय छात्रों पर इस योजना के खत्म होने का क्या होगा असर?
SDS वीजा योजना के तहत वीजा आवेदन करने की प्रक्रिया काफी तेज और सरल थी. वहीं, अब इस योजना के खत्म होने के बाद भारतीय छात्रों को वीजा के लिए अब सामान्य वीजा प्रक्रिया का सामना करना होगा, जो कहीं ज्यादा लंबी हो सकती है. इसके अलावा इस योजना के तहत वीजा स्वीकार होने की दर काफी ज्यादा थी. वहीं अब छात्रों को वीजा के लिए अधिक कागजों की जरूरत पड़ेगी. जिससे आसानी से वीजा मिलने की संभावना पर असर पड़ सकता है.
आने वाले चुनाव में बन सकता है महत्वपूर्ण मुद्दा
SDS वीजा योजना खत्म करने का यह निर्णय कनाडा के आने वाले संघीय चुनावों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर सामने आ सकता है. कई पोल्स में जनता यह मानती है कि कनाडा में इमिग्रेंट्स काफी ज्यादा हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप की जीत के बाद कनाडा में क्यों घोषित हो गया 'हाई अलर्ट'? सामने आई बड़ी वजह