Canada Crime: कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में बड़ा हमला हुआ है. 13 जगहों पर चाकू से हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. जैम्स स्मिथ क्री नेशन (James Smith Cree Nation) और वेल्डन (Weldon) इलाके में ये हमले हुए हैं. पुलिस (Canada Police) को दो संदिग्धों की तलाश है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. कनाडा पुलिस ने इन दो संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी कर दी है.


जिन संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं उनके नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं. दोनों ने काले रंग की कार में घूमते हुए वारदात को अंजाम दिया है. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने बताया कि पहली घटना की जानकारी स्थानीय समय सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर मिली. सस्केचेवान में कम से कम 13 जगहों पर पीड़ित मिले हैं.


सिविल इमरजेंसी लागू


पुलिस कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने बताया कि ये हाल के सालों में हुई सबसे बड़ी घटना है. रविवार को हिंसा के चलते सिविल इमरजेंसी लागू कर दी गई है. ब्लैकमोर ने दोनों संदिग्धों को दिए संदेश में कहा कि अगर डेमियन और माइल्स सुन रहे हैं या सूचना पाते हैं तो वो खुद को फौरन पुलिस के हवाले कर दें. तो वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना को भयावह बताया है.


उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए चाकूबाजी (Stabbing) की इन घटनाओं को भयावह और दिल तोड़ने वाली बताया है. मृतकों और परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई है. जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने लिखा कि हम हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और सभी से स्थानीय ऑथोरटीज (Local Authorities) की अपडेट्स फॉलो करने की अपील करते हैं.


ये भी पढ़ें: Etah News: कनाडा में हुई बेटे की मौत, 10 दिन से शव को भारत लाने के लिए भटक रहे हैं लाचार बुजुर्ग पिता


ये भी पढ़ें: Canada Hailstorm: बवंडर के साथ कनाडा में गिरे 'बेसबॉल जितने बड़े ओले', गाड़ियों के शीशे हुए चकनाचूर