Earthquake In Canada: कनाडा में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 और 5.2 दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भूकंप का अल्बर्टा में दर्ज किए गए अब तक के सबसे तेज भूकंपों में एक उत्तरी अल्बर्टा में दर्ज किया गया. 6.0 तीव्रता का भूकंप अल्बर्टा में अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप रहा.
इससे पहले अप्रैल 2001 में अल्बर्टा-ई.पू. के पास 5.4 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, 5.2 तीव्रता का भूकंप रेनो, अल्टा के गांव के लगभग 29 किलोमीटर दूर था. यह इलाका एक शांत नदी के पास है. भूकंप की गहराई चार किलोमीटर आंकी गई थी और यह शाम करीब 4:45 बजे आया था.
भूकंप ने नहीं हुआ कोई नुकसान
एक घंटे बाद ही रेनो के पास शाम करीब 6 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 6.0 बताई गई है और यह दो किलोमीटर की गहराई में हुआ है. हालांकि, दोनों ही बार कोई नुकसान नहीं हुआ है. यह एडमोंटन, कैलगरी और फोर्ट मैकमरे के साथ-साथ अल्बर्टा और उत्तरी ई.पू. में महसूस किया गया था. पिछले दो हफ्ते के अंदर यह अल्टा में तीसरा भूकंप है. इससे पहले यहां 4.1 तीव्रता और 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के हिलने की असल वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना होता है. धरती के अंदर सात प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स किसी जगह पर एक दूसरे से टकराती है तब फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतर के कोने मुड़ जाते हैं. वहीं, जब सतर के कोने मुड़ते हैं तो उसके दबाव के चलते प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता देखती है और जब एनर्जी बाहर आती है तब धरती हिलती है. इसी को भूकंप कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: