Canada-US Relations: डोनाल्ड ट्रंप के कौन से फैसले से उड़ी जस्टिन ट्रूडो की नींद! अचानक अमेरिका पहुंच लगाई ये गुहार
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बाद वैश्विक व्यापार प्रवाह पर अंकुश लगाने की ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने की बात ने बाजारों को हिलाकर रख दिया है. इस वजह से कैनेडियन डॉलर नीचे गिर गया.
Canada-US Relations: हाल ही में अमेरिका की नव निवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वो कनाडा, चीन और मेक्सिको के ऊपर टैरिफ चार्ज बढ़ा देंगे. इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रंप से मिलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच गए, जहां उन्होंने उनसे टैरिफ लागू करने के संबंध में मुलाकात की. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने नाम छापने के शर्त पर साझा की है. बता दें कि ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वो चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ और मैक्सिको समेत कनाडा के सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के बाद बाद वैश्विक व्यापार प्रवाह पर अंकुश लगाने की ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने की बात ने बाजारों को हिलाकर रख दिया है. इस वजह से कैनेडियन डॉलर नीचे गिर गया. वहीं कल जब कनाडाई पीएम ट्रंप से मिले तो उन्होंने कहा कि अमेरिका में आने वाले कनाडाई प्रवासियों की संख्या मेक्सिको से आने वाले प्रवासियों की तुलना में बहुत कम है. इस वजह से उन पर टैरिफ लगाना सही नहीं है. इसके अलावा फेंटेनल जैसी खतरनाक दवाइयों से भी निपटने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस कारण के लिए उन्हें सोच-विचार करने की जरूरत है.
फ़ेंटेनाइल गोली पकड़ने की संख्या
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा डेटा के अनुसार, 2022 की शुरुआत से मैक्सिकन सीमा पर जब्त की गई फ़ेंटेनाइल की मात्रा कनाडाई सीमा पर पकड़ी गई मात्रा से लगभग 1,000 गुना अधिक है. फिर भी, ट्रंप की चिंताओं को दूर करने के लिए सीमा सुरक्षा और रक्षा खर्च बढ़ाने के लिए ट्रूडो पर घरेलू दबाव है. कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के नेता डौग फोर्ड ने प्रीमियर और प्रधानमंत्री की एक बैठक के बाद कहा कि वह महीनों से ट्रूडो पर यह दिखाने के लिए दबाव डाल रहे हैं कि कनाडा अमेरिकी आर्थिक और सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए काम करेगा.
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले लौटो, नहीं तो...', अमेरिकी विश्वविद्यालयों की छात्रों को चेतावनी