2025 तक कनाडा हर साल 5 लाख लोगों को देगा वीजा, समझिए नई इमिग्रेशन पॉलिसी के पीछे की वजह
कनाडा 2025 तक हर साल 5 लाख प्रवासियों का स्वागत करेगा. नई नीति के लागू होते ही देश में इमिग्रेंट्स की संख्या बढ़ेगी.
Canada New Immigration Policy: कनाडा ने देश में प्रवेश करने वाले अप्रवासियों की संख्या में बड़ी वृद्धि करने की योजना बनाई है. नए लक्ष्य के अनुसार, कनाडा साल 2025 तक हर साल 5 लाख प्रवासियों का स्वागत करेगा. इस नीति के पीछे का कारण है देश में श्रमिकों की भारी कमी. उम्मीद की जा रही है कि नई इमिग्रेशन पॉलिसी के बाद देश में लेबर की कमी को दूर किया जा सकेगा.
इमिग्रेशन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को नई योजना के बारे में जानकारी दी. नई नीति देश में आवश्यक कार्य कौशल और अनुभव के साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर अधिक जोर देती है. विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने भी इस योजना का स्वागत किया है. फ्रेजर ने कहा, "यह कनाडा में आर्थिक प्रवास में भारी वृद्धि है. हमने आर्थिक प्रवास पर ऐसा ध्यान नहीं देखा है जैसा कि हमने इस इमिग्रेशन स्तर की योजना में देखा है."
1 मिलियन नौकरियों को भरने का टारगेट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई नीति के लागू होते ही देश में इमिग्रेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी. अनुमान है कि कनाडा में साल 2023 में बाहर से 4.65 लाख लोग आएंगे और यह संख्या साल 2025 में बढ़कर 5 लाख हो जाएगी. बाहर से आने वाले नए लोगों में से अधिकांश वे होंगे जिन्हें आर्थिक अप्रवासी के रूप में जाना जाता है, जिनसे लगभग 1 मिलियन नौकरियों में से कुछ को भरने की उम्मीद की जाएगी जो वर्तमान में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में खाली बैठे हैं.
'इमिग्रेशन को अपनाना बेहद जरूरी है'
इमिग्रेशन मंत्री फ्रेजर ने कहा, "कनाडा की अर्थव्यवस्था में ऐसे समय में एक लाख नौकरियां उपलब्ध थीं, जब इमिग्रेशन पहले से ही हमारे श्रम बल के विकास के लिए जिम्मेदार है. अगर हम इमिग्रेशन को नहीं अपनाते हैं तो हम अपनी आर्थिक क्षमता को अधिकतम नहीं कर सकते." फ्रेजर ने सुझाव दिया कि नए श्रमिक वास्तव में व्यापारियों की कमी को दूर करके अधिक घरों के निर्माण को सक्षम कर सकते हैं.
'हमने सबसे ज्यादा शरणार्थियों को बसाया'
उन्होंने कहा, "पिछले दो वर्षों में, हमने वैश्विक स्तर पर बसे शरणार्थियों की कुल संख्या के एक तिहाई से अधिक का पुनर्वास किया है. और पिछले तीन वर्षों में हमने दुनिया के किसी भी देश की तुलना में अधिक शरणार्थियों को बसाया है." विपक्षी रूढ़िवादी इमिग्रेशन आलोचक टॉम किमीक ने भी कनाडा में नई पॉलिसी का स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार वास्तव में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होगी?
ये भी पढ़ें- China: आईफोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री से भाग गए कर्मचारी, आसपास के इलाके में लगा कोरोना लॉकडाउन