अमेरिका को धमकाने वाली मेलानी जोली कौन हैं, क्यों इटली की PM मेलोनी के साथ हो रही तुलना
Canada's Foreign Minister : कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बेहद करीबी मानी जाती हैं. मेलानी ने ट्रूडो के शासन के दौरान ही विदेश विभाग का प्रभार संभाला था.

Canada’s Melanie Joly : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को कौन नहीं जानता है. मेलोनी अपने तेज तर्रार बयानबाजी और जोरदार कार्रवाई करने की वजह से सुर्खियों में रहती है. जॉर्जिया मेलोनी दुनिया भर में एक दमदार महिला नेता के रूप में जानी जाती हैं. लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली हैं, जिनकी तुलना भी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की जा रही है.
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली की चर्चा यूरोप से लेकर अमेरिका और एशिया तक में शुरू हो गई है. इसके पीछे मेलानी जोली का दमदार व्यक्तित्व है. मेलानी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में 4 कनाडाई नागरिकों को फांसी पर लटका दिया और फांसी देने में चीन ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन नहीं किया.
कनाडाई विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप तक साधा निशाना
वहीं, एक हफ्ते पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौरान कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने संयुक्त राज्य अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा था, “डोनाल्ड ट्रंप के शासन में अमेरिका में कोई भी सुरक्षित नहीं है.”
अमेरिका पर निशाना साधने के बाद मेलानी जोली ने चीन को लेकर भी हमला बोला और उन्होंने चीन में जारी मानवाधिकार हनन को लेकर भी पूरी दुनिया को चेतावनी दी है.
कौन हैं कनाडा की मेलानी जोली?
46 साल की मेलानी जोली फिलहाल कनाडा की विदेश मंत्री पद पर आसीन हैं, जो साल 2015 में पहली बार कनाडाई संसद की सदस्य बनी थीं और उन्हें कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बेहद करीबी मानी जाती हैं.
मेलानी जोली ने क अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है और साल 2013 में सक्रिय राजनीति में अपनी पारी शुरू की. जस्टिन ट्रूडो की सरकार में ही विदेश मंत्री बनीं थीं और वह अपने तेजतर्रार बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
