Canada On Pakistan: कनाडा के विदेशी हस्तक्षेप आयोग (Foreign Interference Commission) ने 16 महीने तक जांच करने के बाद अपनी अंतिम रिपोर्ट कनाडा की सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में कनाडा की सरकार की ओर से गठित इस आयोग ने पाकिस्तान की सरकार पर भारत के खिलाफ कनाडा की जमीन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. 


सात वॉल्यूम की सैकड़ों पन्नों की रिपोर्ट में कनाडा के विदेशी हस्तक्षेप आयोग ने वॉल्यूम 3 The Government’s Capacity to Detect, Deter and Counter Foreign Interference के पेज 12 पर पाकिस्तान का किया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान कनाडा की धरती का इस्तेमाल भारत के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कर रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हैं ऐसे में पाकिस्तान खुद को स्थिर करने और भारत के खिलाफ कनाडा के समाज में मौजूद तत्वों का प्रयोग करता है. साथ ही अपनी रिपोर्ट में कनाडा के इस आयोग ने यह भी बताया कि पाकिस्तान अपनी मंशा को पूरा करने के लिए कनाडा के सरकारी विभागों के भी हर स्तर का भी प्रयोग करती है.


खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर
कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस काफी सक्रिय है और कई बार इस आतंकी संगठन के पीछे पाकिस्तान का हाथ सामने आ चुका है. कनाडा में जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 2023 में हत्या हुई थी. उसने भी पाकिस्तान में भी आतंक और हथियारों की ट्रेनिंग ली थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी कुछ समय सार्वजनिक हुई थी.


पाकिस्तान चुनाव में कर रहा घुसपैठ
कनाडा की सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में वॉल्यूम 4 में कनाडा के विदेशी हस्तक्षेप आयोग ने पाकिस्तान पर पिछले चुनाव में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि कनाडा के पिछले चुनाव में पाकिस्तान की सरकार ने अपने पसंद के उम्मीदवार को जिताने के लिए कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी. जिसकी जानकारी मिलते ही कनाडा के खुफिया विभाग ने कनाडा के चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय से कनाडा चुनाव अधिनियम के उल्लंघन की शिकायत की थी और सबूत दिए थे.


ये भी पढ़ें: कनाडा ने कबूला बड़ा सच! कहा- 'हां हमारी सरजमीं से भारत में आतंकवाद फैलाने और आतंकियों को पैसा मुहैया किया जाता है'