Justin Trudeau Covid 19: कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को जानकारी दी कि  COVID-19 के लिए उनका टेस्ट सकारात्मक आया है. उन्होंने कहा कि  यह टीकाकरण के बाद से वह ठीक महसूस कर रहे थे. पीएम ट्रूडो ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं और अलग-थलग हूं. मुझे ठीक लग रहा है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे मेरे शॉट मिल गए हैं. इसलिए, यदि आपने नहीं लगवाया है, तो टीका लगवाएं.” बता दें जनवरी में भी ट्रूडो का COVID-19 के लिए टेस्ट सकारात्मक आया है.


बता दें 10 जून को ही कनाडा ने अपने सभी हवाई अड्डों पर जून के बाकी दिनों के लिए रेंडम COVID-19 टेस्टिंग (Random COVID-19 Testing) को निलंबित कर दिया,  ताकि यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़े जैसा की हाल के हफ्तों करना पड़ा था. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है रेंडम टेस्टिंग शनिवार (11 जून) से बंद कर दिया जाएगा और 1 जुलाई को "ऑफ-साइट" फिर से शुरू होगा.


 






कुछ अधिकारियों ने उठाया था रेंडम टेस्टिंग पर सवाल
कुछ उद्योग अधिकारियों ने हवाई अड्डों पर पहले से ही लंबे समय तक प्रतीक्षा समय को और लंबा करने के लिए रेंडम टेस्टिंग को दोषी ठहराया था. टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर कर्मचारियों की कमी के कारण विमान गेटों और घंटों सुरक्षा लाइनों पर फंस गए.


सरकारी बयान में कही गई ये बात
सरकारी बयान में कहा गया है कि " सरकार कुछ कनाडाई हवाई अड्डों (Canadian Airports) पर महत्वपूर्ण प्रतीक्षा समय का यात्रियों (Passengers) पर पड़ने वाले प्रभाव को पहचानती है. " सरकार ने आगे यह भी कहा, "गर्मियों (Summer) के पीक सीजन के करीब है जिसके लिए देरी को कम करने के लिए समाधान लागू करना जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें: 


Nuclear Weapons: न्यूक्लियर हथियार रखने वाले देश बढ़ा रहे हैं अपना परमाणु जखीरा, SIPRI की रिपोर्ट में दावा


Russia Ukraine War: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- रूस ने यूक्रेन के खारकीव में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया