ट्रंप ने ऐसा क्या किया कि भड़के कनाडा के पीएम मार्क कार्नी, कहा- 'ये सीधे तौर पर हमारे खिलाफ हमला है'
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कारों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है.

Canadian PM mark carney Attack On Trump: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार (26 मार्च) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से विदेशी कारों पर 25% आयात शुल्क लगाए जाने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कार्नी ने इसे अपने देश के श्रमिकों पर हमला करार दिया और कनाडाई कंपनियों और कामगारों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता जताई. कार्नी ने कहा, "हम अपने श्रमिकों और कंपनियों की रक्षा करेंगे और मिलकर इसका सामना करेंगे." उन्होंने इस विवाद को आगामी 28 अप्रैल के चुनाव में अपने अभियान का एक प्रमुख मुद्दा बनाया है.
प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले से कनाडाई अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा, लेकिन कनाडा अपनी ओर से लगाए जाने वाले टैरिफ के माध्यम से इसका जवाब देगा. उन्होंने बताया कि कनाडाई अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है, जहां "व्यापारिक विकल्पों" पर चर्चा की जाएगी. कार्नी ने यह भी कहा कि इन टैरिफ से मिलने वाले धन का उपयोग कनाडाई श्रमिकों का समर्थन करने के लिए किया जाएगा.
It’s time to look out for ourselves and our workers, and stand up for Canada. pic.twitter.com/7dXRYO0UFz
— Mark Carney (@MarkJCarney) March 26, 2025
ट्रंप का आयात शुल्क और उसका प्रभाव
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की थी कि अमेरिका में नहीं बनने वाली सभी कारों और हल्के ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा. यह फैसला 2 अप्रैल से प्रभावी होगा, और अमेरिका में निर्मित वाहनों पर यह शुल्क लागू नहीं होगा. अमेरिकी ऑटोमोटिव बाजार में बेची जाने वाली लगभग 50 फीसदी कारें अमेरिका में निर्मित होती हैं, जबकि बाकी का उत्पादन मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों में होता है.
मेक्सिको और कनाडा के साथ NAFTA (उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता) के तहत अमेरिका की आपूर्ति श्रृंखला अत्यधिक एकीकृत है, जिससे इन देशों के वाहनों का आयात अमेरिकी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हालांकि, ट्रंप ने पहले भी इन देशों पर टैरिफ लगाए थे, लेकिन ऑटो उद्योग को अस्थायी राहत दी गई थी.
विंडसर-डेट्रायट कनेक्शन और श्रमिकों का समर्थन
प्रधानमंत्री कार्नी ने विंडसर, कनाडा में ऑटोवर्कर्स और श्रमिक नेताओं के साथ एक बैठक के बाद यह बयान दिया. उन्होंने कनाडा के प्रतिशोधात्मक टैरिफ का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे प्राप्त धन का उपयोग कनाडाई श्रमिकों की नौकरियों की रक्षा के लिए किया जाएगा. विंडसर का एम्बेसडर ब्रिज, जो कनाडा को डेट्रॉइट से जोड़ता है, अमेरिकी ऑटो उद्योग का एक प्रमुख केंद्र है. कार्नी ने कहा, "यह हमला कनाडा और अमेरिका के बीच मजबूत वाणिज्यिक संबंधों और साझेदारी को कमजोर करने की प्रक्रिया का हिस्सा है."
कनाडा-अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव
कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते यह स्पष्ट है कि टैरिफ के नए दौर से दोनों देशों के श्रमिकों और उद्योगों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा. कनाडा अपने श्रमिकों और कंपनियों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रहा है, जबकि अमेरिकी ऑटो बाजार पर इसका असर देखने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

