Canadian Airlines: विकलांग व्यक्ति को व्हीलचेयर न देना एयर कनाडा को पड़ा भारी! कैनेडियन ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने लिया ये एक्शन
Canadian Airlines: कनाडाई दंपत्ति ने मीडिया को बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझे दो बार खुद से जाने के लिए कहा, जिसके बाद मुझे मेरी पत्नी के सहारे फ्लाइट से नीचे उतरना पड़ा.
Air Canada Fined 81 Lakh Rupee: कनाडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. यहां कैनेडियन ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने एयर कनाडा पर 81 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. कैनेडियन ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने एयर कनाडा पर भारी-भरकम जुर्माना इसलिए ठोका है, क्योंकि एयर कनाडा ने लास वेगास में एक विकलांग यात्री को व्हीलचेयर नहीं दिया. इसके बाद विकलांग यात्री को खुद प्लेन से उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक विकलांग यात्री से जुड़ी घटना बीते 30 अगस्त की है. एयर कनाडा स्पास्टिक सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रॉडनी हॉजिंस को व्हीलचेयर देने में नाकाम रही, जिसके बाद व्यक्ति को खुद ही उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक रॉडनी हॉजिंस जब एयरपोर्ट टर्मिनल में फ्लाइट का इंतजार कर रहा था तो तब भी एयर कनाडा ने विकलांग यात्री से जरूरत की चीजों के बारे में नहीं पूछा.
सालगिरह मनाने के लिए लास वेगास पहुंचा जोड़ा
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित 49 वर्षीय रॉडनी हॉजिंस अपनी पत्नी डीना हॉजिंस के साथ अगस्त में सालगिरह मनाने के लिए लास वेगास गए थे. वो जब एयर कनाडा के फ्लाइट से लास वेगास पहुंचे तो फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे कहा कि वे व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं कर सकते है. उस वक्त उन्हें लगा कि फ्लाइट अटेंडेंट उनके साथ मजाक कर रहे हैं. हालांकि, ये किसी तरह का मजाक नहीं था.
पीड़ित यात्री को एयर कनाडा वालों ने सच में व्हीलचेयर नहीं दिया. इसके अलावा फ्लाइट अटेंडेंट ने यात्री से खुद ही नीचे उतरने के लिए कह दिया. इस पर यात्री ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं. मुझे व्हीलचेयर की जरूरत है. इतना कहने के बाद भी एयर कनाडा वालों ने उनकी बातों पर गौर नहीं किया, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति को अपने शरीर के ऊपरी हिस्से का इस्तेमाल करके प्लेन से नीचे उतरना पड़ा. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने पति के पैर को पकड़ कर रखा.
कनाडा एयरलाइन ने मांगी माफी
कनाडाई दंपत्ति ने मीडिया को बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझे दो बार खुद से जाने के लिए कहा, जिसके बाद मुझे मेरी पत्नी के सहारे फ्लाइट से नीचे उतरना पड़ा. हालांकि, मामले के सामने आने के बाद कनाडा एयरलाइन ने जोड़े से माफ़ी मांगी. इसके बाद उन्होंने माना की उनके फ्लाइट अटेंडेंट से गलती हुई है और विकलांगता नियमों का उल्लंघन किया है.
ये भी पढ़ें:Israel-Hamas War: 300 किमी गहराई और घुप अंधेरा! IDF ने ढूंढ निकाली हमास की सबसे बड़ी सुरंग